
*****************
झारड़ा । आगामी त्योहारों को देखते हुए झारड़ा नगर में सोमवार को शांति समिति की बैठक पुलिस थाना झारड़ा पर तहसीलदार श्री रामलाल मुनिया एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र वन्देवार के दिशा निर्देश मे आयोजित हुई इसमें नगर के शांति समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, सभी के द्वारा आगामी त्योहारों को शांति और सद्भावना से मनाने का निर्णय लिया गया एवं झारडा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सदस्यों द्वारा अपनी राय रखी गई , इसके अलावा नगर में बार-बार विद्युत प्रदाय बाधित होने का मुद्दा भी उठा, पंचायत की ओर से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होना,चर्चा का विषय रहा, बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगीलाल कुमावत,संजय राय, पत्रकार सुनील जैन रामसना, राहुल जायसवाल, ओम शर्मा, राजू पटेल , लाइनमैन कमल सिंह ,इकबाल खा, सलीम खान, सतीश त्रिवेदी, ए. एस.आई राकेश मेडा, ए.एस.आई सेवाराम डोडियार, आरक्षक उपेंद्र सिकरवार एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित था।