अपराधनीमचमध्यप्रदेश

पुलिस पर हमला कर सरकारी पिस्टल लुटकर गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नीमच एसपी तोलानी ने किया कुख्यात अपराधियों का पर्दाफाश

*****************

नीमच। मंगलवार को एसपी अमित तोलानी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया दिनांक 14 जून को जेतपुरा फंटे पर निम्बाहेड़ा पुलिस पर हमला कर पुलिस टीम से पिस्टल लुटकर गोली मारकर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया मंदसौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर सूचना पर राजस्थान पुलिस पर जानलेवा हमला कर गिरफ्त से फरार 30-30 हजार रूपयें के 02 ईनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक श्रीष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रैज श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया एवं पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अमित तोलानी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुन्दरसिंह कनेश, अतिरिक्त मंदसौर श्री गीतम सिंह सोलंकी एवं थाना प्रभारी नीम के निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं मंदसौर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.06.2023 को राजस्थान पुलिस द्वारा शहर अपराध में नदशीर निम्बाहेका ले जाने के दौरान फन्ट पर राजस्थान पुलिस पुलिस पर फायर कर हथियार ले जाने की पटना में फरार 30-30 हज़ार रुपये के दो आरोपियों को नीमच एवं मंदसौर पुलिस के सहयोग से निस्तार- करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस थाना नीमच सिटी जिल्स नीमच के अपराध क्रमांक अप.क्र. 330/23 धारा 354, 307, 353, 332, 333, 307, 224 भादवि में आरोपियों नरेन्द्र पिता गोवर्धन बावरी निवासी पिपलिया पंच आदि गुल -03 द्वारा थाना सदर निम्बाहेदा के अपक्ष 189/2123 धारा 394, 34 मादवि में राजस्थान पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर में विवेचना के दौरान प्रायवेट वाहन स्कर्पियो में सद्विग्ध आरोपियों जिनकी राजस्थान पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर राजस्थान ले जाया जा रहा था कि घटना स्थल जेतपुरा फन्टा पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीम पर अयानक राजस्थान पुलिस पर हमला कर उनि नारूलाल से पिस्टल एवं पुलिस बल के पास से नम राउण्ड छीन कर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर दिया जिससे नाल की जाँघ पर गोली लगी एवं रामअवतार के उँगली पर करने से आर नारायण व आर. जगदीश के पाई करने से शरीर पर चोटे आई और आरोपीगण राजस्थान पुलिस से शासकीय हथियार पोस्टल एमएम बट नं. 140 मय 5 राउण्ड एवं पम्प एक्शन गन ट न. 65 यस छीनकर भाग गये। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी व्यापत होकर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वंय घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में नीमच एवं मंदसौर की विशेष टीम का गठन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में किया जाकर गठित टीम द्वारा राजस्थान के जिला एवं प्रतापगढ़, महाराष्ट्र के बुलढाना, जिन्तुर, खामगांव तथा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रतलाम एवं मंदसौर जिले में भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर आसपास के क्षेत्रों में. एवं बावरी बाहुल्य ग्रामों में सर्चिग की गई साथ ही संभावित स्थानों पर भी मंदसौर एवं नीमच पुलिस बल की टीमें बनाकर दबिश दी गई, परन्तु आरोपिगणों का कोई पता नहीं चला। दिनांक 23.06.2023 को आरोपियों के नयागांव क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने पर विशेष टीम द्वारा नयागांव में सीसीटीवी कैमरो के आधार पर जानकारी प्राप्त की गई। आरोपीगण नरेन्द्र एवं लखन द्वारा अपना हुलिया परिवर्तित किया गया है। उक्त हुलिये एवं पहनावे के आधार पर आसपास के क्षेत्रों तथा परिवहन के साधनों (बरा, आटो, टेम्पो, ट्रक आदि) की लगातार सर्विंग की गई एवं स्थानीय निवासियों को आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को सूचित करने हेतु जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में दिनांक 26.06. 20023 को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में से दो आरोपी नरेन्द्र एवं लखन जो कि नयागांव में सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त गुलिये एवं पहनावे के आधार पर नीमच बस स्टैण्ड से गुदड़ा बस में बैठकर चित्तौड़गढ़ तरफ जा रहे है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा तत्काल बस की घेराबंदी करने पर आरोपियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ा जाकर नाम पता पूछते नरेन्द्र पिता गोरधन बावरी निवासी सोकडी एवं लखन उर्फ लख्खा पिता राजू बावरी निवासी झोपडपटटी पिपल्यामण्डी बताया जाने पर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थानें आये, जिनसे पूछताछ करते घटना में संलिप्त होना बताया एवं राजस्थान पुलिस से लूटे गये हथियारों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी नरेन्द्र द्वारा 12 बोर बन्दुक ग्राम उमरिया के जगदीश पिता नाहरसिंह बावरी के खेत पर बनी टूटी हुई पी के अंदर छिपाकर रखना मताया एवं पूछताछ में पटना में तिसरे साथी दिनेश पिता शांतिलाल बावरी निवासी बड पिपलिया का होना बताया जिसके पास घटना में लूटी हुई शासकीय पिस्टल होना बताया। आरोपी नरेन्द्र की निशादेही पर से 12 बोर बन्दुक ग्राम उमरिया में उसके बताये स्थान से जप्त की गई।

आरोपीगणों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में राजस्थान से दिनांक 04/06 जून की रात्रि में पिकअप वाहन अपने साथियों के साथ लूटना बताया है एवं मल्हारगढ़ क्षेत्र से भी मोटर सायकल एवं नगदी लूटना बताया आरोपीगणों से पूछताछ पर और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी 1. नरेन्द्र पिता गोपन बावरी निवासी सोकडी.

2. लखन उर्फ लख्खा पिता राजू बावरी निवासी झोपडपटटी पिपल्यामण्डी

आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड – 1. नरेन्द्र पिता गोरधन बावरी निवासी सोकडी अपराध क्र. 12/21 धारा 394, 34 भादवि पुलिस थाना

– नीमच सिटी, अपराध क्र. 345/20 पारा 395, 397 भादवि पुलिस थाना अफजलपुर जिला मंदसौर, अपराध क्र. 592/20 पारा 384, 120-बी भादवि पुलिस थाना वाडी नगर जिला मंदसौर, अप.क्र. 199/2023 धारा 394, 34 भादवि थाना निम्बाहेड़ा सदर एवं अप.क्र. 330/23 धारा 394, 397, 353, 332, 333, 307, 224 भादवि पुलिस थाना नीमच सिटी

2. लखन उर्फ लख्खा पिता राजू बावरी निवासी झोपड पटटी पिपल्यागण्डी धारा 457, 300 भादवि पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर, अपराध क्र. 281/18 धारा 323, 294, 506, अपराध क्र. 238/15 336, 34 भादवि पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदत्तार, अपराध क्र. 176/19 धारा 363, 366, 376(2) एन. 506 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर, अप.क्रं. 199/2023 धारा 394, 34 भादवि थाना निम्बाहेड़ा सदर एवं अप.क्र. 330/23 धारा 394, 397, 353, 332, 333, 307, 224 भादवि पुलिस थाना नीमच सिटी

आरोपीगणों से जप्त मनुका राजस्थान पुलिस से लूटी गई एक 12 बोर बन्दुक (शाटॅगन) उल्लेखनीय भूमिका – उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया (थाना.प्र. नीमच कॅट). निरीक्षक नरेन्द्र यादव (था.प्र. पिपलिया मंडी) निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत (था.प्र. नीमच सिटी), निरीक्षक राजेन्द्र पवार (धा.प्र. मल्हारगढ़), निरीक्षक दीपक कुमार (था.प्र. छोटीसादड़ी), उनि रितेश नागर (सायबर सेल मंदसौर), उनि सत्येन्द्र सैनी (थाना पिपलिया मंडी), उनि शिशुपाल सिंह गौड़, उनि सुमित मिश्रा, उनि असलम पठान, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौड़, स्टैनो भानुप्रताप राठौर, सउनि भेरूसिंह शक्तावत, सउनि कैलाश कुमरे, सउनि अर्जुन सिंह (चौकी केसुन्दा राजस्थान) प्रआर. प्रदीप शिन्दे, प्रआर, आशिष बैरागी, प्रआर रमीज राजा, प्रआर, अजित कुमावत, प्रभार, रूपेन्द्र सिंह, प्रआर, सौरभ सिंह, आर, लक्की शुक्ला, प्रआर, सुरेन्द्र सिंह, आर. विरेन्द्र सिंह, आर. मुकेश, आर. चतरसिंह, आर. चन्द्रवीर, आर तेजसिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. विवेक धनगर, आर. अश्विन चास्ता, आर. चालक राजेश धाकड़ की मुख्य भुमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}