समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जुलाई 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जुलाई 2024
बजट में नीमच विधानसभा की विभिन्न सडकों के लिए 18 करोड 28 लाख की राशि स्वीकृत
विधायक परिहार ने वित्तमंत्री देवडा एवं मुख्यमंत्री यादव का जताया आभार
नीमच 29 जून 24। म.प्र.विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने नीमच विधानसभा की विभिन्न सडकों के लिए 18 करोड 28 लाख रू. की राशि स्वीकृत की है। विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सडक मार्गों के निर्माण की पुरजोर मांग की जा रही थी, जिसे लेकर विधायक परिहार प्रयासरत थे। विधायक परिहार के प्रयासों से विभिन्न सडक मार्गों के निर्माण की स्वीकृति वित्तमंत्री श्री देवडा ने बजट में की है। इसकी जानकारी खुद विधायक परिहार ने भोपाल से वीडियो सन्देश जारी कर दी।
श्री परिहार ने बताया कि चीताखेडा-जीरन-मल्हारगढ 2 लेन सडक मार्ग 2 लाईन 8 करोड 50 लाख रू., चीताखेडा-रम्भावली सडक मार्ग (इंटरमीडिएटर) 5 करोड 61 लाख रू., रेवली-देवली से बिसलवास सोनीगरा सडक मार्ग 1 करोड 77 लाख रू., उगरान-छाछखेडी सडक मार्ग 2 करोड 40 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान करने सहित अन्य विभागों के बजट में कई उपलब्धियां वित्तमंत्री और मुख्यमंत्रीजी ने दी हैं। इन सडकों के निर्माण से चीताखेडा, धार्मिक स्थल रंभावली माताजी सहित राजस्थान की यात्रा बेहतर और सुखद होगी।
श्री परिहार ने कहा कि बजट में सर्वहारा वर्ग के कल्याण का ध्यान रखा गया है, जो म.प्र. के लिए शुभंकर है। जिस प्रकार शरीर की धमनियों में रक्त बहता है, उसी प्रकार विकास की गति को बढाने के लिए सडकों की महती आवष्यकता है। पूर्व में भी म.प्र.की भाजपा सरकार ने विकास की गति को बढाने के लिए जहां जहां सडकों की आवष्यकता थी, उनके निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृतियां दी हैं और वर्तमान में भी दी हैं। प्रदेश में बडे-बडे सडक मार्गों का निर्माण कार्य डॉ.मोहन यादव सरकार में हो रहा है। आपने नीमच विधानसभा में सडकों का जाल बिछाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेशसिंह का आभार प्रकट करते हुए नीमच विधानसभा के आमजन को भी बधाई व शुभकामनाये दी हैं।
==================
गांधी सागर के पानी से खिमला ब्लॉक में 1920 मेगावाट उत्पादित होगी बिजली
कलेक्टर एवं एस.पी. ने 12 हजार करोड के ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया
नीमच 3 जुलाई 2024, नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे खिमला ब्लॉक में लगभग
12 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से जारी है। इस
परियोजना के तहत गांधी सागर का जल एक बडे सम्पवेल में स्टोरेज कर उससे बिजली
उत्पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का पुर्न:उपयोग हो
सकेगा और बिजली उत्पादन में पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य दिसम्बर
2025 तक पूरा कर बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी
श्री अंकित जायसवाल ने बुधवार को नीमच जिले की रामपुरा तहसील के खिमला ब्लॉक में 12
हजार करोड रूपये की लागत के ग्रीनको प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर
निरीक्षण कर जायजा लिया।
कलेक्टर ने प्रोजेक्ट इंजीनियर से प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यो की प्रगति की जानकारी ली
और निर्माण कार्य से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्टर के निरीक्षण दौरान बताया
गया कि गांधीसागर के किनारे पानी को रोकने के लिए एक कापर डेम व सडक का निर्माण
कार्य किया गया है। साथ ही पानी के स्टोरेज के लिए ही एक बडे वाटर टैंक का निर्माण एवं
टनल निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। इस परियोजना में लगभग दो हजार लोंगो,
इंजीनियर्स एवं अन्य स्टाफ की टीम कार्य कर रही है। कलेक्टर ने ग्रीनको प्रोजक्ट के कार्य
की प्रगति पर संतोष जताया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम
श्री पवन बारिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके, सहायक संचालक श्री जगदीश मालवीय,
तहसीलदार श्री मुकेश निगम तथा ग्रीनको प्रायवेट लिमिटेड के श्री आन्नद सी.एच., सलाहकार
श्री कुमार, प्रबंधक श्री अमित कुमार सोनी एवं ईंजीनियर्स उपस्थित थे।
===================
जिला रिसोर्स पर्सन(डीआरपी) की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 3 जुलाई 2024, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग
उन्नयन योजना के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा देने रिसोर्स पर्सन का
फेसिलेटर के रूप में चयन किया जाना है। किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष, किसी भी
क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक हैं (चार्टर्ड एकाउंटेंट, कृषि में स्नातक को प्राथमिकता) एवं आवेदक
सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। यह नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थायी है, इसमें लाभार्थियों को
उपलब्ध कराई गई हैंड होल्डिंग सहायता के आधार पर भुगतान किया जावेगा। आवेदन की
अंतिम तिथि 12 जुलाई 2024 है। अधिक जानकारी के लिये श्री अतरसिह कन्नौजी उपसंचालक उद्यान, जिला नीमच मोबाईल नम्बर 9977350848 पर संपर्क कर सकते है।
==========
रामपुरा में कलेक्टर एवं एस.पी.की उपस्थिति में
बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल सम्पन्न
नीमच 3 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरुप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड की उपस्थिति में रामपुरा में गांधी सागर
जलाशय के किनारे एसडीआरएफ की टीम नीमच द्वारा बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल
की गई। इस मौके पर जिला होमगार्ड नीमच द्वारा बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में उपयोग में
आने वाली बाढ़ राहत सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई और ग्रामीणों को घरेलू सामग्री से बाढ़ एवं
एवं आपदा से बचाव के लिए उपकरण तैयार करने के बारे में बताया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थितजनों को आपदा प्रबंधन पुस्तिका का वितरण किया
और एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी
किया। होमगार्ड, कमाण्डेंट श्री युवराज सिह एवं श्रीमती पुष्पा पंवार ने आपदा प्रबंधन सामग्री
और उनका बाढ़ के समय उपयोग करने की प्रक्रिया बताई।
इस प्रदर्शनी में एसडीआरएफ की टीम व्दारा घरेलु उपयोग की सामग्री, मटके, पानी की
केन, टीन के डिब्बे और प्लास्टिक की पानी की बोतलों से तैयार की अतिवृष्टि एवं बाढ से
बचाव की सामग्री के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया।
इस मौके पर एसडीआरएफ की टीम व्दारा जलाशय में नाव डूबने और नाव पर सवार
लोगो के बचाव राहत एवं प्राथमिक उपचार का डेमो भी प्रदर्शित किया।
इस मौके पर एसडीम श्री पवन बारिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके, जनपद सीईओ श्री
अरविंद डामोर, तहसीलदार श्री मुकेश निगम एवं अन्य अधिकारी नगरीय निकायों के अधिकारी-
कर्मचारी डूब क्षेत्र के गांव के कोटवार एवं सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
==========
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 3 जुलाई 2024, एसडीएम जावद श्री राजेश शाह द्वारा एक पीडित परिवार को राजस्व
पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
खुर्दखेडी निवासी योगेन्द्र कुंवर पति खुमानसिह जाति राजपुत की सांप के काटने से मृत्यु हो
जाने पर मृतक योगेन्द्र कुंवर के वारीस खुमानसिह पिता भेरूसिह, पुत्र- शैलेन्द्रसिह एवं पुत्री
लेखीका कुंवर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
================
अपने परिवार से बिछड़े मूक बघिर बालक को
अपने परिवार से मिलाने के लिए प्रशासन का प्रयास शुरू
नीमच 3 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से एक मूकबधिर
बालक जो, कि नीमच स्टेशन पर मिला था, जो (श्रवण बाधित) बोल-सुन नही पता है, जिसको
नीमच रेल्वे स्टेशन से जीआरपी पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार रेडक्रॉस
किलकारी (आश्रय गृह) नीमच में रखा गया था, जो बालक हमेशा रो रहा था। आश्रय गृह नीमच
में सामान्य बालक को ही रखा जा सकता है। जिसकी जानकारी बाल कल्याण समिति नीमच
को सूचना दी गई। जिसके परिपेक्ष में उक्त बालक को बाल कल्याण समिति नीमच के
आदेशानुसार उक्त बालक को घरोंदा आश्रम सागर रखा गया था, बच्चे को उसके माँ बाप से
मिलाने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई सफलता नही मिली, शायद बच्चा ट्रेन में
बैठकर आया है। अब कहा से आया यह जानकारी नही मिल पा रही है।
जिला प्रशासन नीमच के सहयोग एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद,डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी
नीमच सुश्री किरण अंजना,नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, बाल कल्याण
समिति अध्यक्ष शंकर डोडिया,जीआरपी थाना नीमच,घरोंदा (सागर) के सहयोग से उक्त बालक
को नीमच लाया गया एवं उक्त बालक को रेलवे स्टेशन नीमच से हल्दी घटी पेसेंजर द्वारा
पॉइंट टू पॉइंट टीम स्टेशन से स्टेशन पर बालक के इशारो से बालक को सभी जगह ले जाया
जा रहा है, यही उम्मीद है, कि जल्द से जल्द बालक का घर परिवार मिल सके। यह जानकारी
भूरालाल अहीर पुर्नवास केंद्र नीमच व्दारा दी गई है।
============
कन्या महाविद्यालय छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन करें
नीमच 3 जुलाई 2024, श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
नवीन प्रवेश प्रारंम्भ हो चुके हैं। महाविद्यालय के छात्रावास में 50 सीटें है। प्राचार्य डॉ.एन.के.
डबकरा ने बताया, कि जनभागीदारी समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार
जनभागीदारी से संचालित इस छात्रवास में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है, कुछ सीटों पर नीमच के
किसी भी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रवेश दिया जा सकता है। पहले आओं,
पहले पाओं के आधार पर जो पहले आवेदन करेंगी उन्हे सीट दी जाएगी। इस संबंध में अधिक
जानकारी के लिए छात्रवास प्रभारी डॉ.रश्मि हरित से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है।
============
भारतीय न्याय संहिता पर जागरूकता सप्ताह आयोजित
कानून में आए नए परिवर्तन के बारे में बताया
नीमच 3 जुलाई 2024 जिला कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद्र मेहरा के मार्गदर्शन एवं प्रशासक वन
स्टॉप सेन्टर सखी श्रीमती दुर्गा शर्मा के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता कार्यक्रम
बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम
में लिगल केसवर्कर सुश्री नुशरत खान, सोशल केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा, सुश्री रजिया आई.टी.
वर्कर एवं श्री संदीप सिंह दीखित ने भारतीय न्याय संहिता के बारे में उपस्थित युवाओं को नए
कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला और बच्चों के विरुद्ध
अपराध, बाल विवाह की रोकथाम अधिनियम एवं बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की थीम पर
विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
=================
नीमच-आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म0प्र0 भोपाल के पत्र क्रमांक/मान्यता/फी/2024/1039 दिनांक- 28-06-2024 के द्वारा म0प्र0 निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के नियम-3 के उप नियम-4 के अनुसार ‘’ जिला अंतर्गत समस्त बोर्ड से सम्बद्ध निजी विद्यालयों द्वारा प्रस्तावित फीस संरचना की जानकारी dpimp पोर्टल पर 24 जून 2024 तक अपलोड किये जाने हेतु नियत की गई थी । नियत दिनांक के पश्चात प्रक्रिया फीस के साथ-साथ प्रक्रिया फीस का पांच गुना राशि विलंब शुल्क के साथ वसूल की जावेगी ।
25 जून 2024 के पश्चात जिले अंतर्गत सत्रवार पोर्टल पर स्कूल फीस अपलोड करने वाले स्कूलों की संख्यात्मक जानकारी निम्नवत है-
क्रमांक | जिला | कुल स्कूलों की संख्या | स्कूल फीस अपलोड करने वाले स्कूलों की संख्या सत्रवार | |||
2021-22 | 2022-23 | 2023-24 | 2024-25 | |||
1 | नीमच | 463 | 349 | 349 | 348 | 334 |