
********************
रामपुरा/नीमच। मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन के नीमच जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया के 23वे जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा चलाए जा रहा। अभियान मेरा पौधा मेरी कक्षा जिम्मेदारी सीजन 5 के तहत 23 पौधों का महाकालेश्वर महादेव मंदिर परिसर दुदलई में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के जिला संगठन मंत्री एवं मनासा तहसील अध्यक्ष विशाल तोसावत का जन्मदिन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया।
वहीं संस्था आम लोगों से भी अपील करती है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। संस्था निरंतर 3 सालों से शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं
कार्यक्रम में विशेष तौर पर संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश ब्लड प्रबंधक दिलीप चरेड, जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोटा, रामपुरा तहसील अध्यक्ष नितिन धावरी, सफलता मजादिया, महासचिव अंकित मंडवारिया, सचिव हेमंत मेघवाल, जिला ब्लड प्रबंधक दुर्गेश मीणा, सूचना मंत्री कुशाल मालवीय आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।उक्त जानकारी रामपुरा तहसील मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय द्वारा दी गई