मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

अडानी मामले में किसान कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जलाये पुतले

=============

मंदसौर। देश की अर्थव्यवस्था से जुडी दो मुख्य संस्थाओ एसबीआई एवं एलआईसी की बडी पूंजी जोखिम भरे अडानी ग्रुप में निवेश करने एवं केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अडानी मामले की निष्पक्ष जांच से बचने के मामले में गुरूवार को किसान कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उघोगपति श्री गौतम अडानी का पुतला जलाया। गांधी चैराहा पर उपस्थित कांग्रेसजनो ने देश की अर्थव्यवस्था से जुडे इस मामले को गंभीर बताते हुये दोनो के पुतले दहन कर तीखा विरोध दर्ज करया। इस दौरान जिला किसान कांग्रेस के प्रभारी श्री प्रवीण मांगरिया, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

जिला प्रभारी श्री प्रवीण मांगरिया ने कहा कि विपक्ष बार- बार मांग कर रहा है कि गौतम अडानी ग्रुप की जांच की जाये। भारतीय स्टेट बैंक एवं एलआईसी देश की भरोसेमंद जो संस्थाये थी किन्तु उनका रूपया अडानी ग्रुप में लगाकर केन्द्र सरकार ने आम नागरिको का रूपया जोखिम में डाला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अडानी एवं अंबानी की गोद में बैठकर देश को बर्बाद कर रहे है।

जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड ने कहा कि आज किसान कांग्रेस ने किसान विरोधी एवं आमजन विरोधी प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं अडानी का पुतला जलाया है। हमारे नेता आदरणीय राहुलजी बार- बार इस मामले में जांच की मांग कर रहे है लेकिन उसके बावजुद प्रधानमंत्री अपने मित्रो को बचाना चाहते है।

इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोपाल  चोहान, प्रदेश महामंत्रीगण श्री हेमंत शर्मा श्री रविन्द्र पाटीदार, श्री अर्जुन गुर्जर , महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफजी शेख, जिला कांग्रेस महामंत्रीगण मोहम्मद हुसैन रिसालदार, श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री राजेन्द्र सेठिया, जिला कांग्रेस सचिव श्री कमलेश जैन, रफत पयामी, श्री साबिर हुसैन मदारी, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री श्री रंगलाल धनगर, श्री आरिफ अंसारी, शिक्षक कांग्रेस के श्री भगवान आंजना, श्री यशवंत अटोलिया, श्री शांतिलाल होडावत, ईश्वर भावसार, श्री विक्रम गेहलोद, श्रीमति वर्षा जी सांखला, अश्फाक मेव, श्री मदन मालवी, श्री पंकज राठौड़, श्री कपिल सुरावत सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}