रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 24 जून 2023

जड़वासा कला में लगभग 15 परिवारों को अपने घर बनाने के लिए भूखंड देने की तैयारी

रतलाम 23 जून 2023मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में आवासहीन परिवारों को राज्य शासन की मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत भूखंड दिए जा रहे हैं । कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व अमला द्रुतगति से कार्य करते हुए योजना में भूमिहीन व्यक्तियों को भूखंड प्रदान कर रहा है । इस क्रम में रतलाम के नजदीक ग्राम जड़वासा कला में राजस्व विभाग  लगभग 15 परिवारों को उनके घर बनाने के लिए भूखंड प्रदान करने जा रहा है । नायब तहसीलदार श्री के.बी. शर्मा सहित अमला गांव में पहुंचा, आरक्षित भूमि का समतलीकरण किया और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए । शीघ्र ही परिवारों को भूखंड पट्टे प्रदान कर दिए जाएंगे।

====================

खुले हुए बोरवेल के गड्ढों को बंद कर रहे हैं होमगार्ड के जवान

रतलाम 23 जून 2023कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के होमगार्ड के जवान जनहित में उल्लेखनीय कार्य करते हुए खुले हुए बोरवेल के गड्ढों को बंद कर रहे हैं। जिला होमगार्ड कमांडेंट सुश्री रोशनी बिलवाल ने बताया कि बाढ़ आपदा के मद्देनजर तैनात होमगार्ड जवान जिले के आलोट, जावरा, शिवगढ़, बाजना इत्यादि क्षेत्रों में खुले बोरवेल बंद करने का काम कर रहे हैं।

वर्षा ऋतु के दृष्टिगत बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए होमगार्ड जवानों को जिले के उपरोक्त आपदा संभावित स्थानों पर कैंप लगाकर तैनात किया गया है। वर्तमान में होमगार्ड जवान अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए बोरवेल के खुले पर गड्ढों को बंद करके बच्चों तथा अन्य के जीवन सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। सुश्री बिलवाल ने बताया कि जवानों द्वारा बाजना क्षेत्र के सुंडी भेड़ली, बावड़ी जावरा के अरनिया मंडी आलोट के पाटन इत्यादि क्षेत्र में खुले बोरवेल बंद किए गए। इसके साथ ही होमगार्ड जवानों द्वारा टूटी हुई मुंडेर के तथा क्षतिग्रस्त कुए बावडियो, पुलिया की भी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों को दी जा रही है ताकि समय रहते दुरुस्ती की जाकर दुर्घटना से बचा जा सके। इस पुण्य कार्य में होमगार्ड जवान चंद्रशेखर पवार, देवराम चौधरी, शाहबाज खान, करण सिंह राठौर, अर्जुन सिंह राठौर, लक्ष्मण कटारा आदि जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्य लगातार जारी रहेगा। होमगार्ड कमांडेंट सुश्री बिलवाल ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि अपने आसपास के खुले हुए ट्यूबवेल्स को बंद करवाएं। खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाह अवश्य करें।

====================

नल जल योजना से ग्राम में सभी परिवारों को नियमित मिल रहा पानी

योजना के संचालन के लिए ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद

रतलाम 23 जून 2023/ रतलाम जिला अब ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को मिले जलइसके लिए जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता थालेकिन जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है।

इसी कड़ी में विकासखण्ड रतलाम का  आदिवासी बाहुल्य ग्राम लालगुवाडी जिसकी दूरी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इस ग्राम में कई मजरे भी शामिल है। ग्राम की बसाहट ऊंची नीची एवं छोटे-छोटे टुकड़ों में फैली हुई है। लालगुवाडी आत्मनिर्भरता की श्रृंखला में शामिल हो चुका है। ग्राम में एक समय ऐसा थाजब प्राकृतिक संसाधनो की कमी के कारण ग्राम में पेयजल का अभाव रहता था है। ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का कियान्वयन लो.स्वा.यां. विभाग के माध्यम से ग्राम में किया गया। वर्तमान में ग्राम के सभी परिवारों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।

ग्राम की पायल जल जीवन मिशन की योजनाओं से बहुत खुश है पायल ने बताया कि पहले हमारा आधे से अधिक समय पानी लाने में निकल जाता था घर में  मम्मी दादी और मैं हूं पापा की 5 वर्ष पहले मृत्यु हो गई है घर में कोई भी पुरुष नहीं है ऐसे में हमें पानी दूर से लाने में बहुत तकलीफ होती थी किंतु जल जीवन मिशन की योजना हमारे लिए बहुत बड़ा सहारा बनी।

ग्राम के संरपच श्रीमती भूलीबाई परमार, सचिव जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि सभी परिवारों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मिलने से ग्राम में सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। योजना के आने के पूर्व  खेतो सेनिजी नलकुप एवं हेडपंप पर पानी भरने जाना पडता था। जिसमे गांव की महिलायें सबसे ज्यादा प्रभावित होती थी। पानी भरने के लिये बहुत समय व्यर्थ चला जाता था एवं शारीरिक परिश्रम करना पडता था। अब नल के माध्यम से ग्राम के प्रत्येक घर मे पानी मिल रहा है।

जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास एवं उपयंत्री श्री अर्पित चतर ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 01 करोड  73 लाख 98 हजार रूपये की लागत की योजना तैयार की गई। ग्राम में 01 लाख लीटर क्षमता की उच्चस्तरीय टंकी,  दो सम्पवेल का निर्माण किया गया है 30 हजार लीटर क्षमता एवं 20 हजार लीटर क्षमता के। लगभग 18 हजार  मीटर के विभिन्न व्यास की पाईप लाईन बिछाई गई है। ग्राम के सभी 655 घरों  में कनेक्शन लगाए गए हैंजिससे ग्राम के सभी घरो तक शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होना प्रारंभ हो गया है। ग्राम में स्त्रौतो में पर्याप्त पेयजल की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुये ग्राम के  नलकूप व कुए के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जार ही है।

ग्रामसभा के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है एवं तकनीकी सहायता दी जा रही है। साथ ही जल सरंक्षणसंर्वधन एवं पानी बचाव के तरीको तथा पेयजल समितियों के सशक्तिकरण के उद्देश्‍य से मार्गदर्शनप्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। नल जल योजना से हर घर में पानी पहुंचाने का काम नल चालाक श्री करण सिंह पारगी करते हैं

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}