नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 24 जून 2023

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत आज हर्कियाखाल आयेगें

नीमच 23 जून 2023, कर्नाटक के महामहिम राज्‍यपाल श्री थावरचन्‍द गेहलोत आज 24 जून 2023 को प्रात: 9.15 बजे नागदा जक्‍शन से प्रस्‍थान कर प्रात:11.30 बजे नीमच जिले के हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पहुचंकर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन करेगें। महामहिम राज्‍यपाल श्री गेहलोत हर्कियाखाल से प्रस्‍थान कर, दोपहर 12.15 बजे गॉव हनुमंत्‍या व्‍यास नीमच पहुचंकर, श्री जितेन्‍द्र यादव से भेंट करने के बाद अपराह एक बजे हनुमंत्‍या व्‍यास से होरी हनुमान मंदिर जिला प्रतापगढ (राजस्‍थान) के लिए कार द्वारा प्रस्‍थान करेगें।

=======================

पलक शर्मा ने 10 मीटर हाई बोर्ड में जीता गोल्ड
नीमच की 51 स्टेट चैम्पियनशिप में शामिल तैराक राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे नाम रोशन
नीमच ।  शहर में हुई 51 वी स्टेट चैम्पियशिप में सर्वश्रेð प्रदर्शन दिखाने वाले प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वहां भी नाम रोशन कर रहे है। उक्त जानकारी देते हुए जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि लगातार आ रहे परिणामों की श्रृखंला में मप्र तैराकी संघ के खाते में हर दिन नई उपलब्धि जुड़ रही है। नीमच के स्वीमिंगपुल पर स्टेट स्पर्धा के दौरान गोता लगाकर गोल्ड जीत नेशनल मंे चयनित हुई थी। इसके बाद पलक शर्मा ने बेंगलुरू में चल रही 76वीं राष्ट्रीय सीनियर गोताखोरी भाग लेकर वहां भी अपनी प्रतिभा को कायम रखते हुए गोल्ड जीता लिया है। गोताखोर पलक शर्मा ने 10 मीटर हाईबोर्ड गोताखोरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिस्पधी खिलाड़ियों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया।  इसी प्रकार रेलवे की इशा वाघमोड़े ने रजत पदक और रेलवे की ही रितिका श्रीराम ने कास्य पदक अर्जित किया। इन सभी तैराकों की राष्ट्रीय स्तर की उपलब्घि पर मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पियुष शर्मा, सचिव जय वर्मा, कोच रमेश व्यास, योगेंद्र राठौर, सिमोन द्विवेदी, रामकुमार खिलरानी, नीमच जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, सचिव तरूण ओझा, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूंगरवाल, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, कोच राकेश कोठरी आदि ने पलक को इसी तरह आगे भी तैराकी के क्षेत्र में नाम रोशन के लिए प्रोत्साहित किया।

=========================

भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ़ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन आज –
महाकाल लोक में भ्रष्टाचार और सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना पर शिवराज पर हमला बोलेंगे कांग्रेसी
–पूर्व सांसद नटराजन और प्रभारी खान के नेतृत्व में आयोजित होगा धरना
नीमच । प्रदेश में जनविरोधी भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शन एक साथ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगा।
नीमच जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया,संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की शहर के फॉर जीरो चौराहे पर प्रात11 बजे से धरना प्रदर्शन प्रारंभ होगा। जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन व कांग्रेस की ज़िला प्रभारी नूरी खान करेंगी। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता बारी–बारी से शिवराज सरकार में हुए महाकाल लोक भ्रष्टाचार,सतपुड़ा भवन में आगजनी व महिला अपराधो के साथ–साथ सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को घेरेंगे। श्री चौरसिया व श्री मित्तल ने बताया की धरना प्रदर्शन के बाद फॉर जीरो चौराहे पर राज्यपाल के नाम भ्रष्टाचारी सरकार के भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिआध्यक्ष अनिल चौरसिया व संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने  ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष,मंडल सेक्टर प्रभारी,सेवादल, एनएसयूआई,युवक कांग्रेस,सभी संगठन प्रभारी, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,महिला कांग्रेस व कांग्रेस के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि से  शामिल होने का आव्हान किया हैं।
======================

अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना  को राष्ट्रपति जी करेंगे सम्मानित

भूमि सम्‍मान प्‍लेटिनम अवार्ड से होगा सम्‍मान 

नीमच 23 जून 2023, देश में 68 ज़िलों को भू अभिलेखों के आधुनिकरण, ग्राम नक़्शों के डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मॉडरनिज़ेशन व लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों  के लिए भूमि सम्मान प्लैटिनम अवार्डसे सम्मानित किया जाएगा।जिसमें मध्य प्रदेश से चयनित 15 जिलों में नीमच ज़िले को यह सम्मान दिया जाएगा। 

    माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा 18 जुलाई 2023 को प्रात: 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान प्‍लेटिनम अवार्डप्रदान किए जाएँगे। 

      शुक्रवार को सचिव डिपार्टमेंट ऑफ़ लैंड रिसोर्सेज़ व्‍दारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से सभी ज़िलों को अनुकरणीय कार्य करने के लिए बधाई दी और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई।

     अपर कलेक्‍टर श्रीमती नेहा मीना व्‍दारा सतत मॉनिटरिंग में भू-अभिलेखों के डिजिटलाईजेशन एवं अभिलेखों के मॉडरनिजेशन का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया गया। साथ ही नीमच जिले में विगत वर्ष में श्रीमती नेहा मीना व्‍दारा उक्‍त के संबंध में नक्‍शे के शुद्धिकरण के कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर, उनके डिजिटलाईजेशन के कार्य को पूर्ण करवाया गया। 

    यह पुरस्‍कार कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती नेहा मीना व प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्रीमती प्रीती संघवी प्राप्‍त करने के लिए नई दिल्‍ली जाएगी। ज्ञातव्‍य हो, कि पूर्व में भी श्रीमती नेहा मीना को दो बार राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है।

===========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}