मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 23 जून 2023

आईटीआई आलोट में आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून

रतलाम 22 जून 2023/ शासकीय आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन व चाईस फिलिंग आनलाईन इंटरनेट के माध्यम सेकम्प्युटर सहायता केन्द्र या स्वयं द्वारा www.dsd.mp.gov.in  पर कर सकते है। ओप्रसं आलोट में प्रवेश हेतु विधुतकारफिटरवेल्डरकोपामैकेनिक डीजल एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रूप से शासकीय आईटीआई आलोट हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते है।

========================

लंबित पेंशन प्रकरणों के अंतिम निराकरण हेतु प्रकरण 26 जून तक अनिवार्य पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें

रतलाम 22 जून 2023/ जिले में 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त या मृत शासकीय सेवकों के लंबित समस्त पेंशन प्रकरणों का निराकरण आगामी 30 जून तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने कार्यालय के अधीन लंबित पेंशन प्रकरण आगामी 26 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्व आपत्तियों का पूर्ण निराकरण करते हुए जिला पेंशन कार्यालय रतलाम में अंतिम निराकरण के लिए प्रस्तुत करें यह भी निर्देशित किया गया है कि लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला पेंशन कार्यालय रतलाम में आहरण संवितरण अधिकारी अथवा संबंधित शाखा प्रभारी स्वयं उपस्थित होकर अपने कार्यालय के 31 मार्च 2023 तक के समस्त लंबित पेंशन प्रकरणों का 30 जून तक अनिवार्य निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही आगामी 3 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण भी तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय रतलाम को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिनांक के बाद महत्वपूर्ण कारणों के अभाव में पेंशन प्रकरण लंबित रहने की स्थिति में सभी जिम्मेदारी आहरण संवितरण अधिकारी या शाखा प्रभारी की होगी।

========================

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के किराए के वाहन हेतु निविदा आमंत्रित

रतलाम 22 जून 2023/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम के किराए के वाहन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। वाहन की किराए राशि 32 हजार निर्धारित की गई है। निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि आगामी 27 जून शाम 500 बजे तक हैं। तकनीकी निविदा खोलने का दिनांक एवं समय 28 जून शाम 500 बजे रहेगा। वित्तीय निविदा खुलने का समय 30 जून शाम 500 बजे तक का रहेगा।

========================

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज 27 जुलाई को

रतलाम 22 जून 2023/ पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य देश के समृद्धशाली इतिहासपरंपराऐतिहासिक धरोहरसांस्कृतिक रंगकलाप्राकृतिकसमृद्धिमहापुरुष पर्यटन महत्त्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराना है। पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करना है। रतलाम में प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड पर होगा।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए निर्धारित समय प्रातः 900 से 1000 बजे तक पंजीयन कार्य किया जाएगा तथा प्रातः 1000 से 1200 तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। दोपहर 1200 से 230 तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जाएगा एवं दूसरे चरण में दोपहर 230 से 430 तक क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया का आयोजन किया जाएगाइसमें शामिल सभी 6 टीमों में से 3 टीमों का चयन किया जाएगा जो जिले की टॉप 3 विजयी टीम कहलायेंगे। प्रथम तीन विजेता टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स में 2 रात्रि 3 दिन तथा शेष तीनों विजेता टीमों को एक रात्रि 2 दिन ठहरने के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। बाकि सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्न पत्र में पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्रकला संवर्धनआध्यातम प्राकृतिकसांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया आधारित होगीजिसमें भी वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एक विद्यालय से 3 प्रतियोगियों की एक ही टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनों प्रतियोगी प्रश्न पत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे।

इस आयोजन में पंजीकृत टीमों में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे जिसके लिए विद्यालय के प्राचार्य प्रबंधन द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्न माला तथा क्विज माध्यम से 3 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। तत्पश्चात टीम का पंजीयन 20 जून से 8 जुलाई के मध्य एमपी टूरिज्म डॉटकॉम टूरिज्म क्वीज पर ऑनलाइन किया जाएगा। 8 जुलाई की शाम 530 बजे के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।

रतलाम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आवश्यक तैयारियों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़ेकोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्यजिला शहरी विकास अभिकरण के अरुण पाठकउत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमावतजिला शिक्षा अधिकारी क्विज मास्टर ललित मेहता को आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

========================

शहरी परियोजना क्रमांक 1 के अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी की गई

रतलाम 22 जून 2023/जिला महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु चयनित आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम सूची जारी की गई है।

परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 11 आंगनवाड़ी केंद्र डोंगरे नगर 01 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद एवं वार्ड क्रमांक क्रमशः 9, 11, 26, 29, 35, 36, एवं 37 आंगनवाड़ी केंद्र क्रमशः बऱबड़डोंगरे नगर 01, हाकीमवाडामाहेश्वरी प्रोटींसराजपूत बोर्डिंगदेवी सिंह की गलीहरिजन बस्ती से रानीपुरा की आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका चयन समिति विकासखंड रतलाम शहर द्वारा अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। सूची का अवलोकन संबंधित कार्यालय में किया जा सकता है।

========================

आगामी 15 अगस्त तक की अवधि बंद ऋतु घोषित

रतलाम 22 जून 2023/वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि की दृष्टि से संरक्षण हेतु प्रदेश के सभी जल संसाधनों में मध्यप्रदेश नदी मत्स्य उद्योग नियम के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार विगत 16 जून से आगामी 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु घोषित किया गया। तदनुसार मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ के अधीन इंदिरा सागर ओमकारेश्वर बांध तथा माही जलाशयों में भी उपरोक्त अवधि 16 जून 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की अवधि में सभी प्रकार का मत्स्य आखेटमत्स्य क्रय-विक्रयमत्स्य विनिमय अथवा मत्स्य परिवहन करना निषेध होगा। उक्त नियमों का उल्लंघन करने पर मत्स्य प्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघन करता को 1 वर्ष का कारावास या 5000 रूपए जुर्माना या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है। अतः जनसाधारण को सूचित किया गया है कि उपरोक्त अवधि में इंदिरा सागरओमकारेश्वर बांध तथा माही जलाशयों में किसी भी प्रकार का मत्स्य आखेटमत्स्य परिवहन ना तो स्वयं करें और ना ही अन्य को इस कार्य में सहयोग दें।

========================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से आर्थिक परेषानियां कम हुई

एक हजार रूपए पाकर खुष हो रही लाडली बहना

रतलाम 22 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना से जहां बहनों की आर्थिक परेशानियां कम हो रहीं हैं तो वहीं वे एक हजार रुपए पाकर बहुत ही खुश हो रही हैं। ऐसी ही रतलाम जिले के ग्राम बोरखेड़ा की श्रीमती अनिता है कि इस योजना को शुरू करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देती है।

श्रीमती अनिता ने बताया कि लाड़ली बहना योजनांतर्गत उनके बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि आ गई है और इससे वह बहुत प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि इस राशि से उनकी आर्थिक परेशानियां कम होंगी और छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी। वे बताती है कि वह इस राशि से परिवार में छोटी -मोटी बचत भी कर सकती है। जिससे घर चलाने में आसानी होगी और परिवार में सम्मान से भी रहेगी।

========================

लाडली बहना की राशि से बच्चों की कोचिंग मे मिलेगी मदद

रतलाम 22 जून 2023/ श्रीमती दीपिका प्रजापत रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल की निवासी है। वे कहती हैं लाडली बहना योजना के अंतर्गत मेरे खाते में 1000 रूपए की राशि आई है जिससे में अपने बच्चों को कोचिंग के लिएछोटी-छोटी जरूरतों के लिएबचत करने के लिए कुछ पैसे दे पाउँगी।

श्रीमती दीपिका बताती है कि महिलाओं में एक-एक रूपये जोड़कर बचत करने की आदत होती है मैं और मेरी जैसी अन्य महिलाएं जो गृहणी होती है उन्हें अपनी बचत के लिए एवं अपनी जरूरतों के लिए पति पर ही निर्भर रहना होता है लेकिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से मिलने वाले एक हजार रूपए से हम जैसी महिलाओं को अपने एवं अपने परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अब अपने पति से पैसे नहीं मांगने पड़ेगे। इसके लिए मैं प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत- बहुत आभार व्यक्त करती हूँ।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}