रक्त वीर रेड आर्मी द्वारा लगातार कैंप लगाकर की जा रही है रक्त की पूर्ति

********************-
खजुरिया सारंग। मंदसौर मध्य प्रदेश के कई जिलों में रक्त वीर रेड आर्मी के वीर दिन रात सेवाएं दे रहे हैं, आज गांव पंचायत खजुरिया सारंग और रक्त वीर रेड आर्मी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त गांव वासी खजुरिया सारंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं ने संस्था का पर प्रकल्प सैनिक का सम्मान और रक्तदान को गांव गांव तक पहुंचाने प्रण, लिया, शिविर में खजुरिया सारंग के काफी युवाओं ने मेहनत करी । जिला चिकित्सालय मंदसौर से ब्लड बैंक टीम ने अच्छा सहयोग प्रदान कर शिविर में पधारे सभी रक्तदाताओं का संस्था ने आभार व्यक्त किया और सभी के सदैव स्वस्थ रहे ऐसी कामना प्रकट करी रक्त वीर रेड आर्मी द्वारा लगातार मानव सेवा की जा रही है संस्था के सदस्यों का सेवा कार्य के लिए यह सांहस पराक्रम और इच्छाशक्ति काबिले तारीफ है। रक्त वीर रेड आर्मी सभी युवा साथियों से निवेदन करती है आप सभी आगे आइए और इस सेवा कार्य के हिस्सा बनिए।