दो रेलवे लाइनों के सर्वे के साथ ही मंदसौर जंक्शन का स्वरूप लेने पर सांसद श्री गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन

*********************
मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से मंदसौर से बांसवाड़ा तथा मंदसौर से सुवासरा दो नई रेलवे लाइन के अंतिम सर्वे की स्वीकृति रेल विभाग द्वारा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई वही मंदसौर उत्तर मंडल नगर भाजपा अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा मंदसौर जिले को रेलवे जंक्शन एवं दो महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों के जुड़ने की सौगात पर सेफ्टी सांसद श्री सुधीर गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इकबाल हुसैन बेली अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री बाबा अजीजुल्लाह खान खालिद ,महमूद नागौरी अनवर खान खेती वाला नदीम रहमानी अखलाक रहमानी हाजी गुलाम नबी से नसरू खान आदि उपस्थित रहे।