
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट विधानसभा क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला द्वारा ग्राम पीपलखेड़ी में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए पेयजल टंकी , ट्यूबवेल व प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए विधायक मनोज चावला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनसे जो भी संभव होगा । वह पूरी ताकत से उन सुविधाओं को उपलब्ध करवाएंगे । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस सरकार बनने वाली है उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस सरकार बनते ही ₹500 में गैस सिलेंडर , 1500 प्रति महिला सम्मान निधि , 100 यूनिट बिजली बिल माफ , पुरानी पेंशन योजना आदि की महत्वकांक्षी योजनाओं से जनता को अवगत कराया । उनके साथ जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ प्रकाश , सरपंच बंसीलाल सूर्यवंशी , मुन्नालाल चौहान ,भंवर सिंह डोडिया , रमेशचंद्र सूर्यवंशी, आजम खान,श्यामू नाथ, लालू नाथ ,पप्पूनाथ व सचिव पंकज त्रिवेदी उपस्थित थे।
——————————