
********************
राजू टेलर (संस्कार दर्शन)
कराडिया ।मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल के निर्देशानुसार गांधी सागर 1समूह जल प्रदाय योजना ब्लॉक आलोट जिला रतलाम परियोजना क्रियान्वयन इकाई मंदसौर की सहयोगी आस संस्था के नेतृत्व में 21 जून अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर पिपलिया सिसोदिया एवं पिपलिया पिथा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जल जीवन मिशन निगम के तहत ब्लॉक आलोट के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल सोलंकी एवं सरस्वती शिशु मंदिर आगर तहसील प्रमुख रामनिवास पाटीदार जन अभियान परिषद के परामर्शदाता नरेंद्र पांचाल द्वारा विद्यालय प्रांगण में योग का कार्यक्रम आप के द्वारा कराया गया।
जिसमें पिपलिया पिथा के सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार भारतीय किसान संघ के देवीलाल पाटीदार खाकरखेड़ी जल जीवन निगम के ग्राम प्रेरक राजू टेलर, कम्युनिटी मोबालाइजर रामसागर पाटीदार ,अशोक जनसेवा मित्र के कन्हैयालाल पाटीदार नागेश्वर पाटीदार सरस्वती शिशु मंदिर पिपलिया सिसोदिया प्रधानाचार्य दशरथ सोलंकी आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योग किया एवं प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया गया।