स्कूलों में मना प्रवेश उत्सव,माला पहना कर किया बच्चों का स्वागत
*************************
मध्यान भोजन में हलवा पूरी चावल परोसे गए
इधर शिक्षकों ने घर घर जाकर शासकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पालकों से संपर्क किया
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)। संकुल के स्कूलों में कक्षा 6 से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। पहले दिन स्कूल में नाममात्र के विद्यार्थी आए। संकुल के कुचड़ोद में कक्षा छह से आठवीं तक के 22 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वही भावता में आठ तो सीहोर में 10 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूलों में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई। प्रथम दिवस स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। हालांकि पहले दिन पढ़ाई नहीं हुई। सिर्फ प्रवेश उत्सव मनाया गया। किताबें उपलब्ध नहीं होने से किताबों का भी वितरण नहीं हुआ। प्रथम दिन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में परिचय हुआ।
वही सीहोर में 2 विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर शासकीय स्कूल में प्रवेश लिया। स्कूलों में प्रथम दिन मध्यान भोजन में मीनू अनुसार हलवा पुरी चावल परोसे गए।
इधर शिक्षकों ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए घर घर जाकर पालको से संपर्क किया। शासकीय विद्यालय में निशुल्क अच्छी पढ़ाई के साथ निशुल्क गणवेश, निशुल्क किताबें एवं छात्रवृत्ति मिलने सहित शासकीय स्कूलों में अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन की बात शिक्षकों ने पालको को समझाई। पालकों को अपने बच्चों को शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया।
प्रवेश उत्सव के अवसर पर एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचड़ोद प्रभारी संकुल प्राचार्य जीएस सूर्यवंशी, जन शिक्षक आर एस सूर्यवंशी, शिक्षक वर्दी चंद्र परिहार, बृजेश टांकवाल, मोहनलाल चंद्रवंशी, अर्जुन प्रजापत, रमेश चंद्र बामनीया एवं शिक्षिकाएं शहनाज अंसारी, उर्वशी धाकड़, मोनिका व्यास, शोभना परिहार व नीतू बैरागी सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।