नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 21 जून 2023

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण आयोजन

नीमच 20 जून 2023, म.प्र.शासन,नगर निगम,नगर परिषदों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण एक अगस्‍त से 15 अक्‍टूबर 2023(दस सप्‍ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्‍जैन में आयोजित किया जावेगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने बताया, कि नीमच जिले के विभिन्‍न कार्यालयो के कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के माध्‍यम से सीधे प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला उज्‍जैन इस्‍कॉन मंदिर के पास भरतपुरी उज्‍जैन (म.प्र.)को प्रेषित किये जा सकते है।

      प्रशिक्षण के लिए लिपिक वर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। सेवा शर्ते के अनुक्रम में म.प्र.शासन शीघ्र लेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिन्‍दी मुद्रलेखन परीक्षा, एमपीएसईडीसी से सीपीसीटी परीक्षा उत्‍तीर्ण हो। म.प्र.शासन के नियमित लिपिक कर्मचारियों के लिए कोई प्रशिक्षण शुल्‍क देय नही है, जबकि अर्द्धशासकीय,निगम एवं मण्‍डल कार्यालयों में पदस्‍थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित होने पर राशि 2 हजार प्रशिक्षण शुल्‍क लेखा शीर्ष 007-60-800-0000 अन्‍य प्राप्तियों में जमा करना होगा। लेखा परीक्षा 60% या उससे अधिक अंकों से उत्‍तीर्ण होने पर एक अग्रिम वेतनवृद्धि दिये जाने का प्रावधान है। 

      आवेदन 17 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे तक प्राप्‍त हो जाना चाहिए। प्रस्‍तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्‍त होने पर आवेदन पत्र प्रेषित की वरियतानुसार प्रथम आओ-प्रथम पाओं के सिद्धांत पर आवेदन स्‍वीकार किये जावेगें।शेष आवेदकों को आगामी सत्र में प्राथमिकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एंव परीक्षा तथा अग्रिम वेतनवृद्धि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्‍य होगें।

==============================

जिले में औसत 43.6 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 20 जून 2023, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 43.6 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में 44 मि.मी., जावद में 44 मि.मी. एवं मनासा में 43 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में औसत 3 मि.मी. वर्षा हुई थी। गत वर्ष नीमच में 7 मि.मी., जावद में वर्षा दर्ज नही हुई जबकि. मनासा में 2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 20 जून 2023 को प्रात:8 बजे समाप्‍त पिछले 24 घण्‍टे में औसत 3 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में 2 मि.मी., जावद में 2 मि.मी. एंव मनासा में एक मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। 

==============================

कलेक्‍टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-125 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 20 जून 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-125 आवेदको की समस्‍याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      जनसुनवाई में लसुडीतवंर के पर्वतसिंह ने पीएम किसान सम्‍मान निधि सेन्‍ट्रल बैंक के खाते में डलवाने, ग्‍वालटोली नीमच की मोहनीबाई मेघवाल एवं मंजुबाई प्रजापति ने सर्वे कर पटटा दिलवाने, कुण्‍डवासा के कैसरलाल रावत ने डूब की भूमि विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जीरन के शफी मोहम्‍मद ने खादिम नियुक्‍त करने, जयसिंहपुरा की केसरबाई जाटव ने भूमि का सीमांकन करवाने, सुवाखेडा के प्रकाश डांगी ने खेत पर आने जाने का रास्‍ता दिलवाने, रेवली-देवली के सोमनाथ बैरवा ने भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने, कनावटी के राधेश्‍याम जाटव ने वृद्धावस्‍था पेंशन राशि जारी करवाने,स्‍टेशन रोड नीमच की रूखसार बी ने विद्युत कनेक्‍शन दिलवाने, जवाहर नगर नीमच के नंदकिशोर चौधरी ने रिपोर्ट पर कार्यवाही करने एवं रामपुरा की अर्पिता तिवारी ने सरपंच पुत्र व पंचायत कर्मी द्वारा प्रताडित करने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। 

       इसी तरह केलुखेडा के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्‍जा हटवाने, चडोली के जगदीश मीणा ने सीमांकन करवाने, सिंधी कालोनी नीमच के कैलाश न्‍याती ने किराये पर दी गई दुकान को रिक्‍त करवाने, मालखेडा की गीताबाई ने कृषि भूमि विरोधियों द्वारा हडपने, दडोली के कैलाशचन्‍द्र लोहार ने दिव्‍यांगता पेंशन दिलवाने,किशनपुरा के लक्ष्‍मण ने भूमि का सीमाकंन करवाने, जमुनियाकला के मदनलाल रावत, बोरखेडी के शोकिन नागदा, कुचडौद के सूरजसिंह राजपूत, सेमली चन्‍द्रावत एवं केलूखेडा के ग्रामीणों, सुरजना के गोपाल पाटीदार, नीमच के दिलीप पुरोहित, भदाना की कुशालबाई कीर, जीरन के पवनकुमार, सेमलीमेवाड के गब्‍बा बंजारा, मनासा की चन्‍द्रकांताबाई, कराडिया महराज की कमलाबाई, एवं मोहनबाई प्रजापत आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया। 

==============================

जरूरत के वक्‍त काम आयेगी लाडली बहना योजना के तहत मिली राशि 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहनाओं के चेहरों पर छाई खुशी

नीमच 20 जून 2023, मुख्यमंत्री बहना योजना पात्रताधारी बहनों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। छोटी छोटी जरूरतों,परिवार के संचालन बच्चों की पढ़ाई स्वयं के हाथ खर्च सहित स्वास्थ्य संबंधित जरूरतो में में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि इन जरूरतमंद महिलाओं के लिए बहुत मददगार सिद्ध होगी। उक्त योजना के तहत राशि प्राप्त होने से महिलाएं काफी खुश है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में करने की बात कही है।

परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों में यह राशि बहुत मददगार सिद्ध होगी-नीमच जिले के मनासा निवासी ललीना ने बताया, कि एक हजार रूपये की राशि हमारी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में मददगार सिद्ध होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार माना है। आवश्यकता पड़ने पर यह राशि बहुत काम आयेगी।

      नीमच जिले के जीरन के वार्ड नं.-9 निवासी  लाडली  बहना उषा सोनी ने बताया ,कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिली एक हजार रुपसे की राशि से परिवार में किसी समय जब भी पैसों की जरूरत होगी, तब यह राशि काम आएगी। आवश्यकता के समय किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। 

बच्चों की स्कूल फीस भरने की चिंता हुई दूर-मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मददगार सिद्ध होगी। नयागॉव के वार्ड नं.-7 निवासी चेतना भावसार ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में मिली राशि बच्चों की स्कूल फीस भरने में काम आएगी। भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने हम गरीब महिलाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित करते हुए हमारी मदद की है।

छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहायक बनेगी-नीमच जिले के मनासा निवासी कुसुम जोशी व चौकडी की आशा लोहार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये की प्रथम किस्त की राशि मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया यह राशि परिवार की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी। हमारी आत्मनिर्भरता बढेगी। जरूरत के समय किसी से पैसे मांगने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। ग्राम बर्डिया जागीर निवासी लाडली अबहना पूजा कुंवर भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिली एक हजार रूपये की राशि पाकर काफी खुश है। उसका कहना है, कि मुख्‍यमंत्री जी द्वारा इस येाजना की राशि बढाकर धीरे-धीरे तीन हजार रूपये करने की घोषणा भी बहनों के लिए बडी मददगार साबित होगी। 

=====================

नई शिक्षा नीति के कारण विद्यार्थियों को आ रही परेशानियों को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
नीमच। मंगलवार को पीजी कॉलेज नीमच में एनएसयूआई द्वारा जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों को आ रही परेशानियों एवं नई शिक्षा नीति में संशोधन की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया ।
तीन सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया की नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 ए एवं 14 बी के 16.6 में संशोधन कर छात्रों को आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखी जाए। ,  14 बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।, पूरक परीक्षा एवं ए.टी.के.टी. के छात्रों की पूर्ण मूल्याकंन एवं पूरक परीक्षा, उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखे जायें। विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए उक्त सभी मांगों को तत्काल मान कर समस्याओं का समाधान करें।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव, कुलदीप वर्मा, गौरव यादव, विकास बैरागी, रोहन चांदना, पंकज सूर्यवंशी, अब्बास मंसूरी, जितेंद्र टेलर, महेश बैरागी सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
======================

जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)

स मा चा र

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर आज सामुहिक योग कार्यक्रम

नीमच 20 जून 2023,अतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर भारत सरकार की थीम वसुधैव कुटुबंकम के लिये योग के अन्‍तर्गत आज 21 जून 2023 को तहसील जीरन में योग स्‍थल सामुदायिक भवन (जीरन की गढी) चीताखेडा दरवाजा जीरन पर योग शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने बताया,कि सामुहिक योग कार्यक्रम का सम्‍पूर्ण प्रदेश के लिए प्रस्‍तावित पल-प्रतिपल कार्यक्रम सभी सहभागीगण की उपस्थिति प्रात:6.00 बजे से पूर्व, अतिथिगण का आगमन प्रात: 6.00 से, अतिथिगण का उदबोधन प्रात: 6.02 बजे, मुख्‍य कार्यक्रम के अतिथियों के उदबोधन का सीधा प्रसारण प्रात:6.10 बजे सामान्‍य योग अभ्‍यास क्रम प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक, आभार एवं कार्यक्रम समापन प्रात:7.50 बजे होगा। 

==============================

वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का आयोजन 22 से 27 जून तक-श्री चौहान

नीमच 20 जून 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्ष रानी दुर्गावती के जन्म के 499 वर्ष पूरे होकर 500 वर्ष की शुरुआत का है। मध्यप्रदेश की विरासत की गौरव रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून व जन्म दिवस 05 अक्टूबर से आज की पीढ़ी देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा ले। इसीलिए वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा , यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी , संपूर्ण यात्रा मार्ग में उनके जीवन के प्रेरणा दायी संदेश को जन जन तक पहुँचाया जाएगा । 

     यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है की इस यात्रा के समापन पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ मान गृह मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे । यह यात्रा पाँच यात्रा मार्ग से होते हुए शहडोल पहुँचेगी। 

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

==============================

रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने गौरव यात्रा 22 से 27 जून तक

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह 22 जून को बालाघाट से करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को गौरव यात्रा का समापन शहडोल में करेंगे

नीमच 20 जून 2023, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे।

      रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा 5 विभिन्न जिलों बालाघाट, छिन्दवाडा़, दमोह के सिंगरामपुर, उ.प्र. के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होकर 27 जून को शहडोल पहुँचेगी। बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुँचेगी। छिन्दवाड़ा से गौरव यात्रा चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादौन, मंडला, शहपुरा, उमरिया, पाली मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। सिंगरामपुर (जबेरा दमोह) से गौरव यात्रा जबेरा, मझोली (पाटन), सिहोरा शहर, जबलपुर शहर, बरगी समाधि (पनागर विधानसभा) कुंडम (सीहोरा विधानसभा), शहपुरा (डिंडोरी जिला), बिरसिंगपुर पाली होते हुए शहडोल पहुँचेगी। कलिंजर फोर्ट (उ.प्र.) जन्म स्थान से कलिंजर, अजयगढ़, पवई, बडवारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। सीधी की धौहनी से कुसमी, ब्यौहारी, जय सिंह नगर होते हुए शहडोल पहुँचेगी।

      रानी दुर्गावती ने गोंडवाना राज्य की शासक बनकर 15 सालों तक वीरतापूर्वक शासन किया था। उन्होंने अपने शासनकाल में लगभग 50 युद्धों में शत्रुओं को पराजित किया। रानी दुर्गावती ने 3 बार मुगलों को भी हराया उनका संपूर्ण जीवन कुशल शासक और वीर योद्धा के रूप में इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में वर्णित है। भारतीय इतिहास में वीर महिलाओं में गिनी जाने वाली रानी दुर्गावती एक वीर, निडर और बहुत साहसी योद्धा थीं। रानी दुर्गावती ने अपनी अंतिम साँस तक मुगलों के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी। उनके बलिदान की स्मृति में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उसी कड़ी में 6 दिवसीय गौरव यात्रा में उनके शौर्य और वीरता पर आधारित कार्यक्रम होंगे।

रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को कलिंजर बांदा में प्रसिद्ध चंदेल सम्राट कीरत राय के परिवार में हुआ था। इनका विवाह सन् 1542 में गोंडवाना शासक संग्राम शाह के पुत्र दलपत शाह से हुआ था। रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनी। रानी दुर्गावती ने साहस और बहादुरी के साथ दुश्मनों को सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी स्मृति में जबलपुर और मंडला के बीच स्थित बरेला में उनकी समाधि पर स्मारक बनाया गया है।

      रानी दुर्गावती के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा 1983 में जबलपुर के विश्वविद्यालय का नाम “रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय” कर दिया गया। भारत सरकार ने 24 जून 1988 में उनके बलिदान दिवस पर उनके नाम पर डाक टिकिट जारी किया गया है।

==============================

वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग थीम पर आज 21 जून को मनेगा 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नीमच 20 जून 2023 प्रदेश में इस वर्ष आज 21 जून को “वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योगथीम पर 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालयों पर सामूहिक योग के जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। सामूहिक योग के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये हैं।

     अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर और पर्यटन स्थलों पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा गया है।

     सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण, स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी से कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को रेडियो प्रसारण के आधार पर सम्पन्न कराया जा सकता है। जिले के प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायकगण, अध्यक्ष नगरपालिका और जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पार्षदगण, स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को सामूहिक योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने महिला-बाल विकास की ओर से आवश्यक पहल एवं समन्वय किया गया है।

सामूहिक योग कार्यक्रम की पल-प्रतिपल समय-सारणी

1. सभी सहभागीगण की उपस्थिति प्रात: 6.00 बजे से पूर्व
2. अतिथिगण का आगमन प्रात: 6.00 बजे
3. अतिथिगण का उद्बोधन प्रात: 6.02 बजे
4. मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रात: 6.10 बजे
5. सामान्य योग अभ्यास क्रम प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक
6. आभार एवं कार्यक्रम समापन 7.50 बजे

==============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}