भगवान जगन्नाथ जी के जन्मोत्सव पर रक्त सेवा हिंदुस्तान का 67 वां शिविर किया आयोजित ,41 युवाओ ने किया रक्तदान

*************************
कुरावन (शामगढ़)- संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान व ग्राम पंचायत कुरावन के संयुक्त तत्वावधान में भगवान जगदिश (जगन्नाथ) जी के जन्मोत्सव पर खाती पटेल धर्मशाला मे विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे युवाओ ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया व सभी ने सहयोग किया।
शिविर मे सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ जी हनुमान जी के चित्र पर दिपक मालवीय, मंगलेश पटेल, राजेन्द्र राठोर,जन सेवा मित्र धीरज शिवदासिया राहुल पटेल सुखदेव पटेल महेश पटेल द्वारा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर मे नारी शक्ति ने भी भाग लिया शिविर मे 41 युवाओ ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओ को संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर मे रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प संस्थापक नागेश्वर मालवीय जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार संचालक रामनिवास सेठिया जितेंद्र पाटीदार निवासी खेरखेडा सदस्य नरेंद्र भाटी देवीलाल मालवीय रक्तवीरांगना सीमा पाण्डे दीपिका व्यास प्रियंका व्यास ग्राम पंचायत कुरावन सरपंच दिपक मालवीय, सचिव लालचंद सूर्यवंशी, सहायक सचिव भरत कुमार मालवीय खाती समाज अध्यक्ष विजेश मालवीय व गांव की आशा कार्यकर्ता आदी तथा गांव के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर ब्लड बेंक ने किया41 युवाओ ने रक्तदान किया। उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा ने दी