विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर से 8 लेंन को जोड़ने वाले मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने के लिए कार्यवाही शुरू

********************

वरिष्ठ विधायक सिसोदिया की मांग पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने दिए आदेश

मंदसौर। मंदसौर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से 8 लेन को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग मंदसौर- सीतामऊ -सुवासरा व जावरा -नागदा -उज्जैन को फोरलेन में तब्दील किए जाने की कोशिश शुरू की थी जो सार्थक हो रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए जिसकी प्रति विधायक श्री सिसोदिया को भेजी गई।
वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को पत्र लिखा था जुसमे मध्यप्रदेश में दिल्ली मुंबई 8 लेन जो कि मंदसौर जिले के दलावदा (दीपाखेडा) तथा रतलाम जिले के जावरा मे है जहां से 8 लेन सडक पर जाने के लिये प्रवेश मिलेगा, इस 8 लेन को जोडने वाली सडक मंदसौर से दलावदा (दीपाखेडा) लगभग 40 कि.मी. है वर्तमान मे इसी दूरी पर मंदसौर-सीतामउ-सुवासरा तथा जावरा-नागदा-उज्जैन को भविष्य की आवश्यकताओ के मद्देनजर फोरलेन में तब्दील किए जाने की मांग की थी।
श्री सिसोदिया ने बताया कि इस मांग पत्र को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया और कार्यवाही के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु गुजरात के बडौदरा, सूरत, अहमदाबाद तथा मुबंई तक के श्रद्धालु इसी सडक से 8 लेन सडक प्रारंभ होने के पश्चात महाकाल दर्शन हेतु यात्रा करेगें जिससे उक्त 2 लेन सडक को 4 लेन सडक मे परिवर्तित होने के पश्चात उनका सफर आसान होगा। इसी तरह मंदसौर से सुवासरा तक के मार्ग पर वर्तमान में भी अत्यधिक यातायात रहता है। ऐसे में जब 8 लेन मार्ग प्रारंभ होगा तब इस मार्ग पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। क्योंकि 8 लेन तक जाने वाले तमाम वाहन इसी मार्ग से होकर जाएंगे। ऐसे में इस मार्ग को फोरलेन में तब्दील किया जाना नितांत आवश्यक है। इसी के चलते विधायक श्री सिसोदिया ने इसके प्रयास शुरू किए। ताकि 8 लेन मार्ग प्रारंभ हो उससे पहले यह महत्वपूर्ण सड़क भी फोरलेन में तब्दील हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}