उत्कृष्ट विद्यालय का कक्षा 9वीं का 95 प्रतिशत व 11वीं का 93 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा

विद्यालय में प्रवेश उत्सव भी मनाया
मन्दसौर। लाल बहादुर शास्त्री शा. उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मंदसौर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ ही म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें विद्यालय की कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत तथा कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा।
कक्षा 9वी में सर्वाधिक अंक गौरी तथा कक्षा 11वीं में सर्वाधिक अंक भूमि भाटी ने प्राप्त किये। इस अवसर पर समस्त पालक तथा शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर समस्त कक्षा अध्यापकों द्वारा कक्षा के समस्त छात्र/छात्राओं को परीक्षा परिणाम की अंकसूची वितरित की।
प्रारंभ में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री बी.एल. जोशी एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ममता मोदी एवं पालक द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम की बधाई दी एवं हरिश परिहार द्वारा आभार व्यक्त किया।