8 लेन पर उदघाटन से पहले परिवहन प्रतिबंधित …. सभी इंट्री / एक्सिट इंटरचेंज बंद करने के आदेश

******************
गरोठ- 08.06.2023 को पीआईयू रतलाम में सचिव (आरटी एंड एच) और सदस्य (परियोजनाएं) एनएचएआई द्वारा दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश खंड के साइट विजिट के दौरान यह सामने आया कि एक्सप्रेसवे पर अनाधिकृत यातायात चल रहा है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं हो रही हैं। सदस्य (पी) ने परियोजना के आधिकारिक वाणिज्यिक संचालन और टोल संग्रह की शुरुआत तक यातायात की आवाजाही के लिए सभी इंटरचेंजों पर प्रवेश/मौजूद रहने का निर्देश दिया है इसलिए, परियोजना के आधिकारिक वाणिज्यिक संचालन और टोल संग्रह शुरू होने तक इंटरचेंज के प्रवेश/मौजूदगी को बंद करने का निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है की विगत 15 जुन को गरोठ क्षेत्र में कोटा स्टोन से लदा ट्रक 8 लेन से नीचे गिरृ गया था जिसमें ड्रायवर व क्लीनर की मौत हो गई थी ,इसके अलावा कई दुर्घटनाएं यातायात की जानकारी न होने के चलते 8 लेन शुरु होने से पहले हो चुकी है। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रविंद्र गुप्ता द्वारा शुभारम्भ से पहले पत्र के माध्यम से सभी कंट्रक्शन टीम लीडर को सभी इंट्री व व एक्सिट इंटरचेंज बंद करने के आदेश दिए है।