19 जून को नगर परिषद सुवासरा के कई वार्डों में करोड़ों के विकास कार्य का होगा लोकार्पण व भूमि पूजन -अध्यक्ष श्रीमती परिहार

*******************
सुवासरा। नगर परिषद में विकास कार्य के लाखों करोड़ों का होने जा रहा भूमि पूजन एवं लोकार्पण जिसमें कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग , सुधीर गुप्ता सांसद संसदीय क्षेत्र मंदसौर, श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर, नानालाल अटोलिया जिला अध्यक्ष भाजपा मंदसौर, के कर कमलों से लोकार्पण भूमि पूजन किया जाएगा मुख्य आतिथ्य में श्रीमती सविता डॉक्टर बालाराम परिहार अध्यक्ष नगर पंचायत सुवासरा के कार्यकाल में होने जा रहे हैं करोड़ों रू के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर एवं श्रीमती सीमा सुनील मादंलिया उपाध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा की अध्यक्षता तथा श्रीमती रूकमण बाई मांगीलाल सूर्यवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत सीतामऊ, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान के विशेष आतिथ्य में विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम 19 /06/2023 को प्रातः 10:00 बजे होने जा रहा है।
जिसमें वार्ड क्रमांक (09 )में गोल स्कूल के पास नवनिर्मित सब्जी मंडी का लोकार्पण इसके पश्चात वार्ड क्रमांक (014) में स्थित नवनिर्मित अंबेडकर भवन बाउंड्री वॉल निर्माण तत्पश्चात वार्ड क्रमांक (01) में सुवासरा ग्राम में चोयरा इसके पश्चात वार्ड क्रमांक (02) में बागरी मोहल्ला में सीसी निर्माण इसके बाद तरनोद रोड स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर शेड निर्माण एवं कृषि उपज मंडी में शेड निर्माण तथा गायत्री मंदिर में शेड निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम इसके पश्चात वार्ड क्रमांक (02) सुवासरा ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण व देवरिया रोड पर शेर की वाट पर अर्थन रोड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक (013) में सीसी रोड व नाली निर्माण वार्ड क्रमांक (01) में शेड निर्माण नगर में समस्त स्वागत द्वारों पर लेखन कार्य वार्ड क्रमांक (015) में रेन बसेरा निर्माण वार्ड क्रमांक (012) में सीसी रोड व नाली निर्माण वार्ड क्रमांक (02) में सामुदायिक भवन की बाउंड्री वाल निर्माण एवं वार्ड (13) में सीसी रोड व नाली निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। नपं अध्यक्ष श्रीमती परिहार ने सुवासरा नगर की आम जनता जनप्रतिनिधी पार्षद गणों से अपील करते हुए कहा कि विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण में पहुंचकर सहभागीता निभाए।