समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार

==================
कलेक्टर ने किया डीकेन में छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

सभी सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के दिए निर्देश
नीमच 9 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को अपने जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान डीकेन में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास डीकेन का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में स्वीकृत सीटें, दर्ज विद्यार्थी एवं रिक्त सीटों के बारे में जानकारी ली। बताया गया, कि छात्रावास में वर्तमान में 29 विद्यार्थी प्रवेशरत है। शेष सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि अभिभावकों, पालकों को प्रेरित कर, शेष सीटों पर भी विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाए।
कलेक्टर ने नगर परिषद डीकेन द्वारा 10.40 लाख की लागत से विकसित किए जा रहे अमृत 2.0 हरित क्षेत्र विकास (गार्डन) का भी निरीक्षण किया और गार्डन में हुए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने गार्डन में शेष लाईटिंग कार्य, विद्युत पोल के कार्य एवं शेष अन्य कार्य एक माह में पुरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम. जावद श्री राजेश शाह, सी.एम.ओ. श्रीमती प्रमिला ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=======================
कलेक्टर ने रतनगढ़ एन.आर.सी. का किया निरीक्षण
एन.आर.सी. में भर्ती माताओं से की चर्चा
नीमच 9 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को जिले के रतनगढ़ में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर, इस केंद्र में भर्ती सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा कर, बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार, मिलने वाली मजदुरी की राशि एवं भोजन की व्यवस्था तथा रात्रि में रूकने की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण दौरान एन.आर.सी. रतनगढ़ में 14 बच्चें भर्ती होकर, उपचारत पाए गए। दो बच्चों को बुधवार को सुबह ही डिस्चार्ज किया गया है। एन.आर.सी. में कलेक्टर के निर्देशों के बाद निर्धारित 10 सीटों से अधिक बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भर्ती करवाया जा रहा हैं। कलेक्टर ने एन.आर.सी. संचालन एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम. श्री राजेश शाह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा, बी.एम.ओ. डॉ. राजेश मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=============
कलेक्टर ने बधावा प्राथमिक शाला में बच्चों से पहाड़े पूछकर, उनके शैक्षणिक स्तर को परखा

कलेक्टर ने बधावा में प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
नीमच 9 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान रतनगढ़ के समीपस्थ ग्राम बधावा में प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीसरी में जाकर, अध्यापन कार्य एवं छात्र, छात्राओं की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तीसरी कक्षा में दो छात्राओं से क्रमश: 17 एवं 19 का पहाड़ा पूछकर, उनके शैक्षणिक स्तर को परखा, साथ ही कक्षा चौथी में उपस्थित छात्र अनमोल एवं प्रियंका से गुणा एवं भाग के सवाल ब्लेक बोर्ड पर हल करवाकर, उनके शैक्षणिक स्तर का जायजा लिया। प्रियंका व अनमोल द्वारा गणित के सवाल हल करने पर कलेक्टर ने सराहना की। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थित बच्चों की संख्या, आंगनवाड़ी में उपलब्ध अर्ली लर्निंग कीट एवं टी.वी. स्क्रीन की व्यवस्था, बच्चों के लिए फर्नीचर एवं खेल सामग्री की उपलब्धता की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर, आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों में से सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी में बच्चों को प्रदान किए जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था के बारे में भी पूछा। साथ ही आंगनवाड़ी के सभी बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण की जानकारी भी ली।
बधावा में कृषक सुविधा केंद्र (सी.एच.सी.) का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने ग्राम बधावा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड) के तहत ग्राम बधावा में स्थापित किए गए कस्टम हायरिंग सेंटर (सी.एच.सी.) का निरीक्षण कर, एफ.पी.ओ. का गठन और सदस्य संख्या की जानकारी ली। उन्होंने एफ.पी.ओ. के सदस्यों से चर्चा कर, सी.एच.सी. सेंटर में क्षेत्र के किसानों की मांग अनुसार कृषि उपकरण यंत्र, खाद, बीज एवं मुंगफली की ग्रेडिंग, क्लीनिंग एवं प्रोसेसिंग के उपकरण स्थापित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ग्राम बधावा में जल जीवन मिशन द्वारा सी.सी. रोड़ एवं सड़कों के रेस्ट्रोरेशन कार्य का भी गांव की गलियों में मौके पर अवलोकन कर, रेस्ट्रोरेशन कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।
कलेक्टर ने वाटरशेड परियोजना के तहत ग्राम बधावा में ग्राम पंचायत के पास 6.32 लाख की लागत से मियावाकी पद्धति से किए गए पौधा रोपण कार्य का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से ट्रांसफार्मर की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। साथ ही मुंगफली से ऑईल निकालने के लिए सी.एच.सी. में मशीनें स्थापित करवाने का आग्रह भी किया।
===================
कलेक्टर ने लुहारियाजाट में सी.एच.सी. का निरीक्षण कर किसानों से किया संवाद
सी.एच.सी. में एफ.पी.ओ. के माध्यम से संचालित गतिवधियों की ली जानकारी
सी.एच.सी. लुहारियाजाट में उर्वरक वितरण केंद्र का किया शुभारंभ
नीमच 9 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को नीमच जिले के जावद विकास खंड के दूरस्थ गांव लुहारियाजाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर (कृषक सुविधा केंद्र) का निरीक्षण कर इस सी.एच.सी. में एफ.पी.ओ. के माध्यम से किसानों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा, कि एफ.पी.ओ. के सभी सदस्य आपस में चर्चा कर यह निर्धारित कर ले, कि उन्हें ओर किस कृषि यंत्र, उपकरण एवं सुविधा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, कि कृषक हित में इस सी.एच.सी. का बेहतर उपयोग करने के लिए प्रोजेक्ट बनाए उनको हर संभव मदद की जाएगी। किसानों ने बताया, कि इस सी.एच.सी. से कृषक उत्पादक संगठन से 302 किसान जुड़ चुके हैं। किसानों ने उर्वरक विक्रय का लायसेंस भी प्राप्त कर लिया है। भविष्य में गेंहू की ग्रेडिंग, क्लीनिंग, ईकाई स्थापित करने की योजना प्रस्तावित है।
कृषक सुविधा केंद्र लुहारियाजाट में उर्वरक विक्रय की सुवधिा भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने फीता कांटकर उर्वरक विक्रय केंद्र का शुभारंभ भी किया। प्रारंभ में एफ.पी.ओ. के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को पुष्प हार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को रतनगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सांडा में नदी पर वाटरशेड के तहत निर्मित स्टॉपडेम का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान स्टॉप डेम में 1 किलोमीटर तक लबालब जल भराव होना पाया गया। इस स्टॉपडेम के बनने से आस-पास के किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हुआ है। साथ ही खेतों में स्थित जल स्त्रोतों में भी जल स्तर बढ़ा है। कलेक्टर ने स्टॉपडेम में भूमिगत जल रिचार्ज के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम. श्री राजेश शाह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा, जनपद सी.ई.ओ. श्री आकाश धार्वे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
====================
अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान प्रतियोगिता का आयोजन
नीमच 9 अक्टूबर 2024, अधीक्षक डाकघर मन्दसौर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2024-25 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “लेखन का आनंदः डिजिटल युग में पत्रों का महत्व / “The Joy of Writing: Importance of Letters in a Digital age” निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी/अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 जनवरी 2024 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/-से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/- से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्बर 2024 रखी गई है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा | परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई
आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।
===================
नन्दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर श्री छगनलाल ने लगाया अनार का बगीचा
नीमच 9 अक्टूबर 2024, नीमच जिले की जावद विकासखण्ड के ग्राम सुठाली रामनगर के श्री छगनलाल ने नन्दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। पहले वे पारम्परिक रूप से खेती करते थे । जिससे उन्हे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था। इसी बीच उन्हे मनरेगा योजना के तहत नंदन फलोउद्यान योजना के बारे में जानकारी मिली।
उन्होने म.न.रेगा के तहत नंदन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर 83 हजार की राशि से अपने खेत पर अनार के 250 पौधे लगाये। नंदन फलोउद्यान के कार्य का उन्हे मजदूरी का भुगतान भी मिला। नंदन फलोउद्यान के तहत लगाए गये पौधो से 15 क्विंटल से अधिक अनार उत्पादित हुआ । इससे 70 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी भी हुई। श्री छगनलाल का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार अपने ही खेत पर काम कर अच्छे से जीवन यापन कर पा रहा है । अनार की खेती के साथ ही वे अन्य बागवानी एंव फलों का उत्पादन भी कर रहे है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है ।
इस तरह श्री छगनलाल ने नंदन फलोउद्यान योजना के तहत अमरूद की खेती कर कृषि का लाभ को धन्धा बना लिया है। वे कृषक हितैंषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे है।
==============
कम लागत के जल संरक्षण कार्यो से हो रहा है अधिक लाभ
नीमच 9 अक्टूबर 2024, मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अकुशल श्रमिकों को मजदूरी उपलब्ध कराकर जन उपयोगी एवं आमजनों को लाभ पहुँचाने वाली संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम जनकपुर में खजूरा खाल पर 22 मीटर चौडाई का स्टापडेम निर्मित किया गया है। इसकी लागत 1.92 लाख रूपये है। इससे खजूरा खाल पर 700 मीटर क्षेत्र में जल संग्रहण हो रहा है। इसकी जलग्रहण क्षमता 14580 घनमीटर तथा इसके निर्माण में 826 मानव दिवस रोजगार सृजित हुआ है अर्थात 826 श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान मिला है। खाल के दोनों ओर ग्राम जनकपुर के साथ-साथ ग्राम दडोली के भी कुल 40 कृषक लाभान्वित होंगे। स्टॉपडेम निर्माण से इन कृषकों के जल स्त्रोतों में जल स्तर भी बढेगा और किसान रबी की फसल भी ले सकेगे।साथी ही गर्मी में सब्जी का उत्पादन कर, लाभ कमा सकेगे।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना के तहत नीमच जिले में 524 स्टॉप डेम/चेकडेम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही 161 स्टॉफ डेम/ चेकडेम का कार्य प्रगति पर है।
===============
हरियाणा में संपन्न चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुप्रभात योग मित्र मंडल में भाजपा नेता ने बाटी मिठाई
नीमच सुप्रभात योग मित्र मंडल गांधी वाटिका में वर्षों से संचालित होता आ रहा है वर्तमान समय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव महेश्वरी के साथ ही दोनों राजनीतिक दलों से जुड़े हुए पकरीबन 100 से 150 व्यक्ति इस संस्था से जुड़े होकर प्रतिदिन योग ध्यान प्राणायाम के माध्यम से निरोगी शरीर का प्रचार कर खुद को स्वस्थ रखते हैं चुनावी दौर में यहां का माहौल राजनीतिक होकर बड़ा शानदार होता है, इसी अवसर पर हरियाणा में हुए चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जहां कांग्रेस की सरकार का गुणगान करते हुए नहीं थक रहे थे, ऐसे में वरिष्ठ भाजपा नेता शिव माहेश्वरी ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तब वहां पर दूसरे दल के लोगों ने कहा कि नहीं हमारी बनेगी, अगर हमारी बनी तो तो हम यहां पर सभी को मिठाई खिलाएंगे तब श्री माहेश्वरी ने कहा कि सरकार हमारी बनेगी और मिठाई सभी को मैं ही खिलाऊंगा, जब कल परिणाम आए जनता के आशीर्वाद और पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो श्री माहेश्वरी के पास सुप्रभात योग मित्र मंडल के अनेक लोगों ने फोन कर कहा कि भाई साहब सुबह जब आप आए तो सभी का मुंह मीठा आपको करना है ,तब आज श्री माहेश्वरी ने योग ध्यान प्राणायाम के पश्चात सभी सदस्यों को ,और गांधी वाटिका में प्रातः कालीन घूमने वालों को भी पेडे खिलाकर मुंह मीठा कराया ,मोदी जी के नेतृत्व को देश की जनता यादगार बना रही है, समर्थन दे रही है, और भारत जनता के सहयोग से ही विकास के नए आयाम लिख रहा है ,उन सब का धन्यवाद भी श्री माहेश्वरी ने ज्ञापित किया
=============