अपराधमध्यप्रदेशसतना

फेस बुक की दोस्ती बनी जी का जंजाल, महिला से पहले हुई दोस्ती फिर रेप और फिर ब्लैकमेल कर हड़पे 4 लाख

*********************

मामले में पुलिस ने तीन को बनाया अरोपी दो को किया गिरफ्तार  एक फरार

सतना:-एक बार फिर फेसबुक से हुई दोस्ती ने न सिर्फ महिला की अस्मत को तार तार कर दिया बल्कि उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 4 लाख रुपये हड़प लिए जी हाँ ये सनसनीखेज मामला।

सतना के कोतवाली थाना छेत्र अंतर्गत नजीराबाद इलाके में घटी है जहाँ एक महिला ने रेप और ब्लैक मेलिंग की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है पुलिस ने मामले की गम्भीरता को भांपते हुए दो लोगो के खिलाफ रेप का और एक अन्य अरोपी के खिलाफ बैल्कमेल करने का मामला कायम किया है पुलिस ने अब तक मामले से जुड़े दो आरोपियों को धर दबोचा है वही एक अन्य अरोपी फरार है दरअसल पूरे घटना क्रम में पीड़ित महिला फेसबुक के जरिये एक युवक महिला के दोस्त ने ऐसी शाजिस रची की महिला का सबकुछ लूट गया ।पहले फेसबुक के दोस्त ने शारिरिक सम्बंध बनाए और फिर अश्लील वीडियो बनाकर न केवल शारीरिक शोषण खुद किया बल्कि उसके दोस्तों ने भी दुराचार किया ।हद तो तब हो गई जब महिला से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब अब तक चार लाख की नगदी वसूली गई ।

सतना शहर के नजीराबाद की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक में दोस्ती करना भारी पड़ गया । महिला ने फेसबुक में सैयद शहंशाह से दोस्ती की और फिर कुछ दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। सैयद शहंशाह ने महिला को एक होटल में मिलने को बुलाया और नशीली दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाये ।महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद शहंशाह अश्लील वीडिओ दिखाकर बैकमेल करने लगा और रुपये ऐठने लगा ।इतना ही नही सैयद शहंशाह का मित्र जुनैद खान भी सामने आया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में बायरल करने की धमकी देकर दुराचार करने लगा और पैसे भी बसूले ।अब तीसरा व्यक्ति अरमान भी लगातार फोन कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है पीड़िता के मुताविक अब तक तीनो आरोपि चार लाख बसूल कर चुके है जिसके लिए महिला ने घर मे ननद के जेवर तक चोरी से गिरवी कर पैसे अरोपियों तक पहुंचाये लेकिन लगातार दुराचार और यौनशोषण से परेशान महिला ने हिम्मत की और परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुँच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई मामले की सिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है जिसपर पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए अपराध दर्ज कर दो आरोपी सैयद शहंशाह और जुनैद खान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अरमान फरार है ।पुलिस ने आरोपियो के पास से मोबाइल में अश्लील वीडियो भी मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियो को आज मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया है जहा से उन्हें जेल भेज दिए गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}