इंदिरा नगर विस्तार में सीसी रोड निर्माण को लेकर पार्षद श्रीमती पोरवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
********************
नीमच। इंदिरा नगर विस्तार में सीसी रोड निर्माण को लेकर आज क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ को मुलाकात कर इंदिरा नगर की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने रविवार को इंदिरा नगर में भ्रमण करगे।
श्रीमती पोरवाल ने ज्ञापन में लिखा कि नगर पालिका परिषद की 14//1/2022 कि परिषद की बैठक में इंदिरा नगर के प्रस्ताव को सम्मानीय सभी पार्षदों ने मंजूरी प्रदान की तत्पश्चात 28 /4/ 2023 को मैं सालासर का सेक्शन एंड कंपनी की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई उसके पश्चात नगर पालिका द्वारा तीर अंतिम नोटिस जारी कर दिए गए फिर भी ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एग्रीमेंट करने के पश्चात तत्काल काम चालू करें अन्यथा उनका टेंडर निरस्त कर पुनः टेंडर कॉल करें इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में एमआईजी मकानों के अंदर बरसात में पांच 5 फीट पानी घरों के अंदर बढ़ जाता है कई बार अवगत कराया लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे जनता काफी परेशान है इंदिरा नगर के कुछ टेंडर डाले गए लेकिन खुलने के भाव में काम चालू नहीं होने से हमारे साथ साथ जनता आए दिन काम की डिमांड करती है अगर प्रशासन नहीं करेगा तो हम कहां से सहयोग कर पाएंगे।श्रीमती पोरवाल ने ज्ञापन में लिखा है कि इंदिरा नगर में जलनसेवकों की भी संख्या बढ़ाई जाकी क्षेत्र का सपने में नंबर रावल रहे
श्रीमती पोरवाल ने कहा कि हम जनता को जवाब दे दे कर थक गए कि अब चालू होगा काम कब चालू होगा काम कब चालू होगा कृपया आप निर्देशित करें
लाडली बहना योजना का इंदिरा नगर की महिलाओं को जिनकी समग्र आईडी में आधार कार्ड गलत लिंग होने से लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें भी लाभ दिलाया जाए इंदिरा नगर के बाग बगीचों की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी श्रीमती पोरवाल ने चर्चा की न्यू इंदिरा नगर में चल कल के 250 रुपए लिए जाते हैं जिस को कम करने के लिए परिषद में प्रस्ताव लाने के लिए भी लिखित में दिया है इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य सभापति मुकेश पोरवाल युवा नेता गौरव पोरवाल उपस्थित थे।