अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

हद कर दी सहायक सचिव ने अपने पंचायत के कम्प्यूटर प्रिंटर सहित सामान दिया किराये पर

—————————-

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

जनपद पंचायत आलोट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धुरियां में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पंचायत के हितग्राहियों के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, इनवर्टर, 2 बैटरी, आदि सामग्री पंचायत को दी थी। सहायक सचिव वासुदेव शर्मा के द्वारा उक्त सामग्री को पंचायत में न रखते हुए अपने किसी मित्र को किराए से चलाने के लिए दे दी। पंचायत के पंच दशरथ सिंह परिहार के द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया है कि ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के द्वारा पूर्व में 72,000 की रुपए की सामग्री ग्राम पंचायत को प्राप्त हुई थी वह ग्राम पंचायत में ना देते हुए अपने मित्र को किराए से दे दी जबसे सामग्री प्राप्त हुई है तबसे ग्राम पंचायत में सामग्री नहीं रखी गई । सहायक सचिव को तथा कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया किंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, न सामग्री पंचायत भवन में आई ।इस से यह ज्ञात होता है कि कहीं ना कहीं वरिष्ठ की भी लापरवाही है। ग्राम पंचायत भवन में आए दिन इंजीनियर एवं पी सी ओ का आना जाना होता है तो इन अधिकारियों का भी ध्यान इस ओर नहीं गया।

इनका कहना-

हां यह बात सही है कि ग्राम पंचायत भवन में उपरोक्त सामग्री नहीं है कहां गई है यह जानकारी नहीं है।

 –किशोर सिंह परिहार 

     उपसरपंच ग्राम पंचायत धुरिया

—–

मैंने कई बार सहायक सचिव को सामग्री पंचायत भवन में रखने को बोला है एक-दो दिन का बोल कर इतिश्री कर लेता है 2 दिन के अंदर अगर पंचायत में सामग्री नहीं दी गई तो मेरे द्वारा आलोट थाने में एफ आई आर का आवेदन किया जाएगा।

प्रभु लाल सूर्यवंशी

सरपंच ग्राम पंचायत धुरिया(आलोट)

——

मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है कि कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, एवं इनवर्टर, सहायक सचिव ने किराए से दे दिए इसकी जानकारी निकालकर पंचायत भवन में रखी जाएगी एवं उचित कार्रवाई की जाएगी।

राधाकिशन वाक्तरिया 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट।

——————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}