भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यों के खिलाफ महागठबंधन के सभी पार्टियों ने प्रखंड मुख्यालयों में दिया एकदिवसीय धरना।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
नौ वर्ष पहले 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी उस समय देश की जनता से महगाई की मार कम करने और प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा मोदी सरकार ने किया था। किसानों की आय दुगुनी करने के साथ-साथ तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चले ऐतिहासिक आंदोलन के बाद एमएसपी पर कानून बनाने का भी आपने वादा किया था। परंतु देश की जनता आज तबाही बर्बादी महंगाई लूट-दमन, उन्माद-उत्पात और नफरत के दौर से गुजर रही है। रसोई गैस की दाम आसमान छू रही है और उसकी कीमत 1300 रु. प्रति सिलेण्डर पार कर गई है। विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी दर भी अपने चरम पर है। दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना में भी लगातार कटौती की जा रही है। सामाजिक कल्याण की नीतियों को तर्कसंगत बनाने हेतु जाति आधारित गणना से भी आपने इकार कर दिया। बिहार सरकार ने इसे अपनी पहलकदमी पर शुरू किया था लेकिन साजिशन उसे भी रोक दिया गया है।
हमारी मांगे इस प्रकार हैं
1. केंद्र सरकार द्वारा देश स्तर पर जातीय गणना करवाने से इंकार के बाद बिहार सरकार ने जातीय गणना की शुरुआत करवाई, लेकिन भाजपा के ही लोगों ने कोर्ट का शरण लेकर उसपर रोक लगवा दी। हम बिहार सहित पूरे देश में जातीय गणना करवाने की मांग करते हैं।
2. देश में लगातार बढ़ती महंगाई से जनता बेहद परेशान है। इसपर अविलंब अंकुश लगाने की जरूरत है. 3.
2014 में आपकी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में युवाओं का अग्निपथ योजना में घकल दिया गया, हमारी मांग है कि युवाओं के लिए सम्मानजनक व स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जाए।
4. केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों और सरकार के विरोध करने वालों के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग हो रहा है इसपर रोक लगाई जाए। 5. किसानों की आय दुगुनी करने और एमएसपी को कानूनी मान्यता देने का वादा पूरा किया जाए!
6. उन्माद उत्पात और नफरत विभाजन की राजनीति पर रोक लगाई जाए। 7. मनरेगा सहित दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना के मद में लगातार कटौती हो रही है. इसपर रोक लगाई जाए!
हमें उम्मीद है कि हमारी उपर्युक्त मांगों पर आप गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस बैठक में शामिल जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,आरजेडी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजद नेता सुबोध सिंह , कांग्रेस नेता चुलबुल सिंह , जदयू उपाध्याय सत्येंद्र चंद्रवंशी, राजद प्रधान महासचिव अनिल टाइगर , जदयू नेता रिंकू सिंह , जदयू नेता ओंकार नाथ सिंह , जदयू नेता रामानुज सिंह , पप्पू ज्वाला सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजरी सिंह, जदयू महासचिव प्रभाकर कुमार सिंह, संजय राणा , टिंकू सिंह, जदयू नेता तेजेंद्र सिंह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुगनू, औरंगाबाद उप प्रमुख ओम प्रकाश यादव, राजद महासचिव बलराम यादव ,सीपीएम के जिला सचिव महेंद्र यादव,जिला सचिव माले के मुनारिक राम, सीपीआई के जिला सचिव उपेंद्र शर्मा एवम औरंगाबाद के राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहें।