अपराधदतियामध्यप्रदेश
हाथ मिलाने पर तहसीलदार ने पटवारी को मारा तमांचा, पटवारी ने कराई FIR

दतिया -ग्रामीण तहसील के तहसीलदार के खिलाफ पटवारी ने थप्पड़ मारने की शिकायत करते हुए FIR दर्ज कराई है। अलीराजपुर में तहसीलदार के गृहग्राम आमला थाना बतखगढ़ में यह घटना हुई। बतखगढ़ थाना में तहसीलदार पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी केस दर्ज किया गया है। तहसीलदार अवास्या 19 जून को अपने सरकारी वाहन से दतिया से अलीराजपुर पहुंचे। वह अपनी जमीन के बंटवारे के लिए गए थे। यहां सोण्डवा तहसीलदार ने हल्का नंबर 133 के पटवारी को बंटवारा करने के लिए भेजा था।पटवारी के मुताबिक वे दूसरे पक्ष के लोगों का इंतजार कर रहे थे तभी जमीन के सह खातेदार तहसीलदार से वे हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे जिससे वे नाराज हो उठे। और नाराज होते हुए उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।