मंदसौर जिलासीतामऊ
शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें
******************************
मंदसौर। औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई सीतामऊ में संचालित व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 7869561804, 9993034938, 7748909268 पर या आई.टी. आई सीतामऊ में संपर्क कर सकते है।