तस्करी मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी ने सौपा ज्ञापन
*****************************
मंदसौर। भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी द्वारा तस्करी मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सी.बी.एन. अधीक्षक निवारक मंदसौर को नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सी.बी.एन. पुलिस मंदसौर द्वारा चार दिन पूर्व अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरमोलिया में अफीम तस्करी मामले में राहुल पिता राधेश्याम सुर्यवंशी के घर से लगभग 1.80 किलो डोडाचुरा व 1 किलो के आस पास अफीम पकड़ी गई । उक्त मामले को लेकर राहुल के परिजनों का आरोप है की हमारे घर के पास कचरूलाल पिता माणकलाल पाटीदार नि. लच्छाखेड़ी की किराने की दुकान है, सी.बी.एन. ने 10.06 की अल सुबह राहुल के घर से माल सहित राहुल को पकड़ा था, उस दिन 09.06. को दिन में लगभग 12 बजे कचरूलाल का फोन राहुल के पास आया और बोला के मेरे किराने की दुकान का सामान आया है तो तेरे घर पर रख दु राहुल के घर कोई नही था तो उक्त कचरूलाल पाटीदार समान की बोलकर डोडा चुरी घर मे रख दी, उस दिन शामको उसकी मां, वो उसके भाई और वो घर आए तो उन्होंने कुछ नही देखा,उसी दिन रात में सी.बी.एन. पूलिस ने घर पर दबिश देकर राहुल को पकड़ लिया उक्त किराने के समान वाली बात राहुल के मोबाइल में रिकॉर्ड है जो पुलिस जप्त में है, भीम आर्मी द्वारा ज्ञापन में मांग की गई की उक्त मामले में कचरूलाल पाटीदार ने राहुल के घर वालो का सीधेपन का फायदा उठाकर राहुल को फसाया गया उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर पाटीदार को आरोपी बनाया जाए। इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मंगलेश सुर्यवंशी, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रिंस सुर्यवंशी, जिला प्रभारी गुफरान पठान, जिला उपाध्यक्ष गोपाल रायकवार, घनश्याम बामनिया, पवन श्रीमाल,पारस आजाद,दिनेश सूर्यबंशी, श्याम सुर्यवंशी, राज सूर्यबंशी, सहित परिजन उपस्थित रहे।