सीतामऊ रोड़ से चांगली तक सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन सम्पन्न
**************************
मंदसौर। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांगली में सीतामऊ रोड़ से गांव को जोडने वाली मुख्य सड़क डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया की अध्यक्षता तथा जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विजय अटवाल,मंडल अध्यक्ष ईश्वरसिंह पंवार के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुवा।सड़क निर्माण की भूमि पूजन के लिये अतिथियो के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा ढोल की थाप के साथ फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यातिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सीतामऊ रोड़ से गांव चांगली तक पक्की सड़क मार्ग की डामरीकरण सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया गया। ज्ञात हो कि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार ने इस सड़क निर्माण के लिये लागत 95.53 लाख की लागत से 1.30 की. मि. लंबाई के लिये डामरीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा ने कहा की हमारी सरकार में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा गाँव को यह बहुत बड़ी उपलब्धि दी है मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं बहुत दिनों से लोगो की यह सड़क के निर्माण कि मांग कि जा रहा थी जिसे पूरा करते हुवे विधायक श्री सिंह ने आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया है। इस मार्ग में गाँव को जोड़ने के अलावा कई गांव के लोगो को आने जाने में सुविधा एवं समय बचत होगी तथा इसमें क्षेत्र का विकास होगा।