
पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल
कोटा से चलने वाली कटरा व उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त
कोटा 1 सितम्बर। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ–माधोपुर पंजाब रेलखंड में डाउन लाइन पर यातायात निलंबित के चलते पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस एवं कोटा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इन निरस्त रेलगाड़ियों की विस्तृत जानकारी निम्न है :-
1) गाड़ी सांख्य 19803 कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन कोटा से दिनाँक 06, 13, 20 एवं 27 सितम्बर 2025 को चार ट्रिप निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिनाँक 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर 2025 को चार ट्रिप निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी सांख्य 20985 कोटा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन कोटा से दिनाँक 03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर 2025 को चार ट्रिप निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य 20986 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिनाँक 04, 11, 18 एवं 25 सितम्बर 2025 को चार ट्रिप निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें तथा अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।