सीतामऊ पुलिस को जहरीली शराब जप्त करने मे मिली सफलता, नाटाराम के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीतामऊ पुलिस को जहरीली शराब जप्त करने मे मिली सफलता, नाटाराम के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा के द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 09.09.25 को मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के नेतृत्व में थाना सीतामऊ पर पदस्थ प्र. आर. 375 रमेशचन्द्र खारोल को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी दिनेश पिता भगवान सुर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी नाटाराम के कब्जे वाली एचएएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP14NC7472 से 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ खंडेरिया काचर व नाटाराम के बिच रोड पर नदी के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी दिनेश पिता भगवान सुर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी नाटाराम के कब्जे वाली एचएएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP14NC7472 से 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब को जप्त किया जाकर आरोपी दिनेश सुर्यवंशी के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 595/2025 धारा 49 (क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त मशरुका- एचएएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP14NC7472 किमती 30000 रूपये 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब किमती 1500 रूपये
गिरफ्तार आरोपी- दिनेश पिता भगवान सुर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी नाटाराम थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर
सराहनीय कार्य- निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, प्रआर. 375 रमेशचन्द्र खारोल, प्रआर. 252 विवेक सिहं कुशवाह, आर. 787 भेरुलाल चौहान