किसानों को जगाने भानपुरा पहुंचे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी
************************
भारतीय किसान संघ द्वारा कृषि उपज मंडी में बैठक रखी गई। बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई जिसमें भानपुरा तहसील से मात्र चार किसान ही सम्मिलित हो सके फिर भी किसान संघ द्वारा बैठक कराई गई जिसमें भारतीय किसान संघ के पांच पदाधिकारी पहुंचे यानी बैठक लेने वालों की संख्या पांच और पहुंचे किसानों की संख्या चार लेकिन भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के सकारात्मक दृष्टिकोण( हम होगें कामयाब एक दिन )को ध्यान में रखते हुए बैठक संपन्न कराई गई बैठक में संगठन को गतिशील बनाने किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ संगठन के सभी कार्य नियमित रूप से हो किसानों की समस्या हल हो बीमा एवं राहत राशि में भी भानपुरा तहसील के विभिन्न किसान वंचित रहे अब किसानों को सक्रिय करना हमारा कर्तव्य इस प्रकार की सकारात्मक सोच के साथ बैठक संपन्न की गई। बैठक में मालवा प्रांत के सदस्य रघुनंदन पाटीदार जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी जिलामंत्री रामनिवास बैरागी कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी शामगढ़ तह. अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसौदिया, बैठक में जागरूक किसान अरविन्द कोठारी भानपुरा मुकेश पाटीदार जगदीश पाटीदार पवन पाटीदार भेसोदा की उपस्थिति रही। उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।