************************
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाऊंडेशन शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रित्तेश तिवारी जी ने ट्वीट करके बताया कि यह हम सभी का कर्तव्य बनता है की छोटे मासूम बच्चों को बाल श्रम जैसी समस्या से दूर रखे।
यह नाहीं सिर्फ हमारी समस्या है बल्कि यह पूरी राष्ट्र की समस्या है। उन्होंने बताया की हमारी सरकार, हमारे सामाजिक संस्थाएं हर दिन इस समस्या से बच्चो को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रही है।
प्रित्तेश जी ने और बताया की युवा देश की ताकत होते है अगर युवा चाहे तो बंजर भूमि में फसल उगा सकता है ।
प्रित्तेश जी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर देश के युवा शक्ति से आग्रह किया की आइए हम सभी मिलकर समाज को जागरूक करे ताकि छोटे मासूम बच्चों को हाथो में कलम की जगह कुल्हारी न पकड़नी पड़े ।
उन्होंने कहा यह मासूम बच्चे कि देश के उज्वल भविस्व है और हम अपने देश के उज्वल भाबिस्व को अंधकार होते नही देख सकते।