शासकीय महाविद्यालय दलौदा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् विद्यार्थियो ने निकाली रैली

दलौदा-स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल आदेशानुसार 17सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम तहत जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय हेमंत धनोतिया के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य शैलेंद्र मालीवाड़ की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने दलौदा शहर मे रैली निकालकर स्वच्छता संदेश दिया। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू होकर महू नीमच मार्ग होते हुए दलौदा शहर के प्रगति चौराहा होते हुए पुरानी मंडी तक जाकर राजमाता सिंधिया के प्रतिमा के परिसर में साफ सफाई की गई हैं तथा वहा लगे खरपतवार की निंदाई की गई हैं।बाद में प्राचार्य शैलेंद्र मालीवाड़ ने राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है। एन एस एस अधिकारी प्रो . अरूणा नापित ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई हैं। शपथ लेने के पूर्व डॉ.गजराज श्यामसुंदर पंडिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी,बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। इसी को साकार करने हेतु हमारा कर्तव्य है कि कूड़ा कचरा को दूर करके भारत माता की सेवा करें। ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं तथा स्टॉफ के सहायक प्राध्यापक,कर्मचारी भी मौजूद थे।उक्त जानकारी डॉ . ऊंकार सिंह रावत ने दी।