समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 जून 2023
===============================
मंदसौर की शीला ने कहा लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर
प्रतिमाह एक हजार देने पर एक स्वर से दिया अपने मुख्यमंत्री शिवराज भैया को धन्यवाद
मंदसौर 11 जून 2023/ जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके बैंक खातों
में लाड़ली बहना योजना की 1000 रू. की राशि डालने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे महिला
सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया है। योजना के तहत प्रतिमाह राशि मिलने की खुशी मंदसौर
जिले के गांव क्यामपुर की शीला के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ
उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा सिंगल क्लिक
के माध्यम से 1000 रू. की राशि अंतरित करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान को हदय से धन्यवाद दिया है। श्रीमती शिला इस राशि का उपयोग वे बच्चों की फीस भरने में
करेगी। फोटो संलग्न
==============================
अब पति के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी – पूजा
मन्दसौर 11 जून 2023/ लाड़ली बहना योजना ने ऐसे कई अनछुए पहलुओं को छुआ है, जिनका मुख्यमंत्री
जी अपने संबोधन में उल्लेख करते ही रहते है।
कनघट्टी की निवासी पूजा का आत्म विश्वास देखने लायक था,जब वे कहती है कि अब उन्हें अपने पति से पैसे
मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीमती पूजा मुख्यमंत्री श्री चौहान जी 1000 रुपए महीने देने पर बहुत-बहुत
धन्यवाद देती है और कहती है कि पैसों की मुझे बहुत जरूरत थी, मैं अपने पति से पैसे मांगती थी तो वो देते
नहीं थे। यह पैसे मेरे बच्चों के लिए बहुत सहयोग में आएंगे मैं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
==========================
लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि से महिलाओं में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री श्री चौहान को भूली ने दिया धन्यवाद
मंदसौर 11 जून 23/ सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उनके उत्थान के लिये नई योजनालाड़ली बहना योजना का नाम दिया। यह योजना लाड़ली बहना योजना के नाम से प्रारंभ हुई, इस योजना मेंलाड़ली बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें। गांव फतेगड़ की निवासी भूली धाकड़ का कहना है,मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओं के लिये बहुत कुछ सोचा है।भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने सभी का सोचा है, खासकरमहिलाओं के बारे में सोचा है। वे कहती है महिलाएं घर में रहती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती है, इसके
लिये मुख्यमंत्री जी खाते में एक हजार रूपये डाल रहे है। बहुत अच्छा लगा है, इसके लिए वे मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।
====================
लाड़ली बहना योजना का उत्सव मनाया
मन्दसौर। ग्राम पंचायत अरनिया निजामुद्दीन में नवांकुर संस्था बाजखेडी के सहयोग से पंचायत में लाडली बहना योजना का ऐतिहासिक उत्सव मनाया गया । एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला अजमेरी, ग्राम पंचायत सरपंच ललीता देवी, मुबारिक भाई, विष्णु कुमावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह राजपूत, ग्राम केंद्र सहसंयोजक पानपुर से जनपद सदस्य डॉ. राम प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य लाला भाई, मंत्री आमिल भाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पेपा अहिरवार, रुखसाना, सचिव राजाराम परिहार, एवं मंजू भावसार, बाला जनता एवं ग्रामीण महिला उपस्थित थी।
=============================
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ग्वालियर महारैली के लिए घर-घर दे रहे आमंत्रण पत्र
=========================