नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 11 जून 2023

फर्जी रजिस्ट्री और अनुबंध कर करोडों रूपए ऐंठने वाले गिरोह के तीन आरोपियों के फोटो जारी

— मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम, कुख्यात आरोपी गजेंद्रसिंह धिनवा, प्रहलाद बंजारा सावनकुंड और नकली भीमसिंह की खबर देने वाले को मिलेगा उचित ईनाम, नाम रखा जाएगा गौपनीय
— गिरोह का मास्टरमाईंड बंशी बंजारा सावनकुंड और कालू उर्फ शैलेंद्र बैरागी पिपलोन जेल में, गिरोह का खात्मा करने में जुटी नीमच सिटी पुलिस

नीमच। मध्यप्रदेश और राजस्थान में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री और अनुबंध करने वाले गिरोह का सफाया करने में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में नीमच सिटी थाना पुलिस काफी हद तक सफलता भी अर्जित की है। गिरोह का मुख्य सरगना बंशी बंजारा पिता सददा बंजारा निवासी सावनकुंड और कालू उर्फ शैलेंद्र उर्फ अजय पिता पप्पूदास बैरागी निवासी पिपलोन सलाखों के पीछे है, वहीं  गिरोह के तीन अहम आरोपी फरार है, जिनके नीमच फोटो जारी किए गए है, ये आरोपी कुख्यात है, भूमिगत होकर चुपचाप गिरोह को चला रहे है। गिरोह के फरार आरोपी गजेंद्रसिंह निवासी धिनवा राजस्थान, प्रहलाद बंजारा निवासी सावनकुंड और नकली भीमसिंह की सूचना कोई भी पुलिस को देता है तो उसे उचित ईनाम दिया जाएगा वहीं सूचना देने वाले का नाम गौपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने ऐसे गिरोह से बचने की अपील भी जनहित में जारी की है, ये आरोपी नकली भूमि स्वामी को खडा कर फर्जी रजिस्ट्री व अनुबंध कर करोडों रूपए ऐंठ चुके है और बाद में पैसा लेकर गायब हो जाते है।
नीमच सिटी थाना पुलिस ने एमपी और राजस्थान में लंबे समय से सक्रिय इस गिरोह का पर्दाफाश नवंबर 2022 में कर दिया था। गिरोह के पैसे वाले लोगों पर नजर रहती थी और खासकर शहरी क्षेत्र के व्यापारियों पर, ताकि ये असली जमीन मालिक को पहचान न सके। कई भूमि स्वामियों के आधारकार्ड और जमीन की पावती तथा खसरा नकल ये साथ में रखकर चलते थे, मूल भूमि स्वामी का आधारकार्ड में लगा फोटो हटाकर नकली व्यक्ति का फोटो चिपका देते थे और उसे ही मूल स्वामी बताकर क्रेता से मिलवाते थे। नीमच के मुकेश जयकप्रकाश के साथ भी कुख्यात डकैत बंशी बंजारा ने यही किया। गिरोह के सदस्य को पूरी कहानी समझाई और नकली व्यक्ति को खडा कर फर्जी रजिस्ट्री करवाकर 75 लाख रूपए ऐंठ लिए। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरोह के सदस्य भूमिभगत हो थे वहीं बंशी बंजारा उसके गांव सावनकुंड व मनासा में ही लोगों को झांसे में लेकर अपनी फर्जीवाडे की दुकानदारी चला रहा था। गिरोह के सदस्य शैलेंद्र उर्फ कालू को पहले ही नीमच सिटी पुलिस ने पकड लिया था वहीं बंशी बंजारा को पिछले माह पकडा था। पूछताछ के बाद बंशी बंजारा को कनावटी जेल भेज दिया। अब नीमच सिटी पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है। बंशी बंजारा का साथी प्रहलाद बंजारा, गजेंद्रसिंह निवासी धिनवा और नकली भीमसिंह को पकडने के लिए लोगों की मदद ली जा रही है, आरोपी प्रहलाद बंजारा फर्जी रजिस्ट्री में गवाह बनता था वहीं फर्जी भूमि स्वामी का इंतजाम धिनवा का गजेंद्रसिंह करता था, गजेंद्रसिंह ने ही अन्य व्यक्ति को खडा कर उसे भीमसिंह बताकर पंजीयक कार्यालय में खडा किया था, बाद में पैसे मिलते ही ये गायब हो गए। आरोपी इतने शातिर है कि अपने—अपने दूसरों के आधारकार्ड पर खुद का फोटो लगाकर रखते थे, ताकि वे पहचान में न आए, पर पुलिस ने एक—एक करके गिरोह के पांच सदस्यों को पहचान लिया है वहीं अन्य सदस्यों के बारे में इनके पकड में आने के बाद खुलासा जाएगा।

गिरोह का भंडाफोड होने के बाद सावधान हुए लोेग— कुख्यात डकैत, जालसाझ बंशी बंजारा इस पूरे गिरोह का सरगना है, वह काफी सालों से सक्रिय था, पूरी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की टीम बना रखी थी और अपने आप को जमीनों के मामले में सबसे बडा प्रापर्टी ब्रोकर बताते थे, लेकिन मूल काम इनका लोगों को चूना लगाना रहता था, गिरोह का फंडाफोड होने के बाद यह मामला मीडिया में उछला तो लोगों को समझ में आया कि इस तरह का फर्जीवाडा चल रहा है,लोग गिरोह से सावधान हुए और कुख्यात बंशी बंजारा सहित अन्य लोगों से दूरिया बनाई।  सूत्र बताते है कि एमपी और राजस्थान में कई जगहों पर ऐसी वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है, धीरे—धीरे लोग निकलकर सामने आ रहे है।
——
इन नंबरों पर देवे सूचना—
गिरोह के सदस्य प्रहलाद बंजारा, गजेंद्रसिंह धिनवा और नकली भीमसिंह सहित अन्य आरोपी फरार है, जो नीमच, चित्तोडगढ सहित अन्य जगहों पर छिपे हुए है, इनकी सूचना नीमच सिटी थाने के नंबर 07423232102, नीमच सिटी थाना प्रभारी मोबाइल नंबर 7049142018, 7000320358 जांच अधिकारी असलम पठान मोबाइल नंबर 7415729794 पर कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों के बारे में सूचना दे सकते है।

सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम— शातिर बदमाश है, लोगों को झांसे में लेकर फर्जी अनुबंध व रजिस्ट्री करवाकर राशि ऐंठते थे, एसपी साहब के निर्देशन में इस गिरोह का सफाया किया जा रहा है, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है वहीं आर्थिक रूप से उनकी कमर भी तोडी जा रही है, अवैध तरीके से अर्जित  संपत्ति की जानकारी निकाली जा रही है। फरार आरोपी गजेंद्रसिंह, प्रहलाद बंजारा, नकली भीमसिंह के बारे में कोई भी जानकारी दे सकते है, उनका नाम गौपनीय रखा जाएगा वहीं ईनाम दिया जाएगा।

 

=======================

भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय सनातन संस्कार निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 12 से
नीमच 10 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद नीमच के तत्वावधान में भारत पश्चिमी प्रांत के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति को घर घर पहुंचाने एवं व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण संस्कृति के संस्कारों के प्रति नव जागृति के उद्देश्य से सोमवार 12 जून को सुबह है दोपहर 2 से 5बजे तक विकास नगर स्थित सेवा मंदिर परिसर में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिविर तीन दिवसीय 14 जून बुधवार तक आयोजित होगा।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा महिला प्रकोष्ठ प्रमुख प्रियंका रांगनेकर,शिविर संयोजक मीना मनावत, गुंजन दरक, शिविर सह संयोजिका विष्णुकांता विजयवर्गीय ,ज्योति मारू, डिंपल पोरवाल, शिविर सहयोगी अलका विजयवर्गीय ,संध्या राठी, सुरभी सिंहल,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय सचिव ललित राठी कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल ने सभी क्षेत्र वासियों से आह्वान किया है कि निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर दीपक बट्ट द्वारा पेंटिंग ,श्वेता जोशी, द्वारा योग , संध्या राठी द्वारा मेहंदी, विनीता मालवीय द्वारा  ,आर्ट क्राफ्ट, सेल्फ मेकअप हिना बदलानी द्वारा विधिवत तकनीकी प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह14 जून को थैलेसीमिया पर ब्लड बैंक श्री सत्येंद्र सिंह जी राठौड़ मार्गदर्शन  देंग सामान्य ज्ञान, चित्रकला ,मेहंदी प्रतिस्पर्धा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष  आशीष दरक मुंबई द्वारा निःशुल्क  वास्तु कला कुंडली विवेचन सामान्य चर्चा एवं समाधान उपाय बताए जाएंगे

=================

श्रीमाधोपुरी बालाजी मंदिर   शिखर प्रतिष्ठा ‌ का शुभारंभ  कलश यात्रा से हुआ।
नीमच 10 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) श्रीमती बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम जी शर्मा एवं समस्त कांदईया शर्मा परिवार के तत्वावधान में श्रीमाधोपुरी बालाजी एवं भूत भावन भगवान श्री भोलेनाथ मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शंखनाद  10 जून शनिवार सुबह  कलश यात्रा एवं गणपति मंडल पूजन के साथ हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ माधोपुरी बालाजी मंदिर में कलश जल अभिषेक पूजा अर्चना के साथ हुआ। कलश यात्रा फवारा चौक, रोडवेज बस स्टैंड, लक्कड़पीठा ,प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए  माधोपुरी बालाजी मंदिर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। कलश यात्रा में बैंड बाजों पर महादेव और हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी। महिलाएं लाल परिधानों में मंगल कलश शिरोधार्य किए चलाय मान थी ।  बग्गी में माधोपुरी बालाजी मंदिर पुजारी स्वर्ण कलश लिए विराजित थे। मंदिर परिसर में अक्षत स्वास्तिक की रंगोली व्यास पीठ पर श्रृंगारित की गई। ज्योतिष एवं कर्मकांडीय मानव सेवा परिषद के पंडित दशरथ शास्त्री, मनोहर नागदा ,मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, ओंकार शर्मा आदि विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ अमृत जल कलश अभिषेक, ध्वज, अभिषेक हवन पूजा अर्चना करवाई गई। अवसर पर शिखर कलश का पूजन कर धान्यादिवास, प्रायश्चित हवन यज्ञ ,देव पूजन, पत्रादि पुष्पादिवास विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान विधिवत पूर्ण किए गए।
इस अवसर पर
चिरंजी लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

=================

सुंदर कांड  व भजन संध्या आज

शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव की पावन श्रृंखला में आज 11 जून रविवार सुबह 9 बजे मंडल पूजन एवं हवन, रात्रि 8 बजे सुंदर कांड एवं भजन संध्या आयोजित होगी,12 जून सोमवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष तिथि नवमी विक्रम संवत 2080 दोपहर 12:15 बजे कलश स्थापना दोपहर 12:30 भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि  66वर्ष पूर्व13 जुलाई 1957 को माधोपुरी बालाजी मंदिर  बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम शर्मा द्वारा  ही निर्माण करवाया गया था। और जांगिड़ ब्राह्मण समाज की वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महिला श्रीमती बादाम बाई के द्वारा ही  66 वर्ष बाद पुन: मंदिर के शिखर की प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्य पुनीत पावन  कर कमलों द्वारा करवाया जा रहा है।

=========================

भारत विकास परिषद का विशाल रक्तदान शिविर आज,
नीमच 10 जून 2023 (केबीसी न्यूज़ )भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद नीमच के तत्वावधान में आज रविवार 11 जून सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस रक्त बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु और मध्यम विज्ञान‌ प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, अध्यक्षता  विधायक दिलीप सिंह परिहार,  विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, सचिव ललित कुमार राठी ने बताया कि रक्त दान देने वाले दानदाता को परिषद एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र एंड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा  शिविर संयोजक रवि सिंहल,  सह संयोजक  सुनील दानगढ़, अशोक सोनी, प्रमोद मालू ने नगर के सभी नागरिक गण से निवेदन किया है कि विशाल रक्तदान शिविर में मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए रक्तदान करें,कोषाध्यक्ष कन्हैया सींहल ने समस्त क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि भारत विकास परिषद के उद्देश्य वास्तु समर्थ संस्कारित भारत के निर्माण में सहयोगी बनें रक्तदान कर किसी की जीवन रक्षा में सहभागी बने।

==========================

मध्यम वर्गीय बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन, महीने के 1 हजार पाकर खुश है बहने – श्री परिहार
कनावटी एवं गिरदौडा में बहनों ने देखा मुख्यमंत्री लाइव प्रसारण
नीमच । 10 जून / आज का दिन मध्‍यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। महिला सशक्तिकरण में अहम पड़ाव माना जा सकता है । क्योंकि आज मुख्‍यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक पात्र बहनों के खाते में पहली बार 1-1 हजार रुपये डाले जा गए हैं। जो लगातार 12 महीने में 12000 व 5 साल तक 60 हजार रुपये प्रति बहन के खाते में आएंगे, इस प्रकार बहन को भाई शिवराज का लगभग 1 तोले सोने का मूल्य के बराबर  दे रहे है जिसका अपने दैनिक जीवन के खर्च में बहने उपयोग कर पायेगी।
उक्त विचार नीमच  नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा ग्राम गिरदौडा एवं कनावटी में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर कही।
श्री परिहार ने बताया कि,महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है । उनके द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अनेक जन हितेषी विकास कार्यों को उपस्थित सभा जनों के बीच अपने उद्बोधन में बताते हुए लाड़ली बहनों के लिए सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
ग्रामीण बहनों ने कलश यात्रा भी निकाली जो गांव की प्रमुख सड़को एवं गलियों से गुजरी।
इस अवसर पर एस डी एम ममता खेड़े, मण्डल अध्यक्ष दीपक नागदा, महिला बालविकास अधिकारी संजय भारद्वाज,सरपंच लीला बाई,सोनू सेन,  नाथू लाल , जनपद सदस्य बंटी यादव , किशन  शर्मा, देवकरण शर्मा,  शंभू लाल  सेन, बगदी रामजी सेन, राजेश पाटिदार आदि उपस्थित रहे
=========================
ताल मंडलम में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का महासम्मेलन रविवार को
जिलाध्यक्ष सहित सिंगोली, रतनगढ़, जावद ब्लॉक के अध्यक्ष रहेंगे उपस्थित
जावद। आने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस निरंतर रणनीति बना रही है। कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहा है । कार्यकर्ताओ ने भी प्रण कर लिया है की वे अब किसी भी गुटबाजी का शिकार नहीं होगा। कार्यकर्ता पार्टी की नीव है इसीलिए इस बार  कार्यकर्ताओ की भावनाओं को समझने व उनसे बेबाक विचार जानने के लिए कांग्रेस द्वारा एक के बाद एक सफल आयोजन जावद विधानसभा में किया जा रहे है । इसी कड़ी में जावद विधानसभा के ताल में रविवार को बैठक आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए ताल मंडलम अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष अशोक धाकड़, सेक्टर कोज्या अध्यक्ष भागचंद भील ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि  कांग्रेस पार्टी द्वारा निरंतर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के विचार जानने के साथ ही उनके सुझाव लिए जा रहे है।
इसी के अंतर्गत रविवार 11 जून को जावद विधानसभा के अंर्तगत आने वाले ताल मंडलम में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को ताल मंडलम के अंतर्गत आने वाले वसुदेव माताजी मंदिर परिसर अंबा में प्रातः11.30 बजे  कांग्रेस कार्यकर्ताओ का सम्मेलन रखा गया है। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओ व आमजनता और मतदाताओं से विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही नारी सम्मान योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर जनहितैषी योजना लागू करने की घोषणा की है । जिसके अंतर्गत नारी सम्मान योजना के साथ ही कांग्रेस पार्टी की आगामी विभिन्न जनहितैषी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा बनाने हेतु भी विचार विमर्श किया जाएगा।
आयोजक ताल मंडलम ने ताल मंडलम के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, कांग्रेस के समस्त कार्यकर्तागण से आह्वान किया है की वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अपनी बात रखे, अपने विचार रखे, और सुझाव देवे।
===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}