हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंग तेरस का महापर्व, टिप्पा सम्मान का हुआ आयोजन

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंग तेरस का महापर्व, टिप्पा सम्मान का हुआ आयोजन
_________________________

मल्हारगढ़।नगर की रंग रंगीली परंपराओं के अनुसार रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया/बस स्टैंड पर नगर परिषद की ओर से टीपा सम्मान रखा गया जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष पंडित राजेश दीक्षित भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय चंद्रमणि संपादक राधेश्याम बैरागी नगर पंचायत उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत सभापति खुमानसिंह सिंह सोलंकी पार्षद दिलीप तिवारी विजेश मालेचा भाजपा भेरूलाल प्रजापत प्रकाश प्रजापत भगत राम राठौर डॉक्टर पाटीदार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को मुख्यनगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने होली की टोपी पहनाकर सभी अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी* *इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से बस स्टैंड पर ठंडाई की व्यवस्था की गई थी बस स्टैंड से डीजे की धुन और ढोल धमाका के साथ होली के गीत गाते हुए रंग तेरस की रंगीन गैर नाचते गाते प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग देवरा चौक सदर बाजार गांधी चौक पुराना बाजार होते हुए निकाली गई ।इस अवसर पर रंगीन गैर के साथ फायर फाइटर से गैर पर रंगीन बौछारें का स्वागत किया जा रहा था।
इस अवसर पर रंगीन गैर में भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित राजीव दीक्षित, मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजय वर्गी, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया, सभापति खुमानसिंह सिंह सोलंकी, पार्षद दिलीप तिवारी, विजेश मालेचा, अरविंद सोनी ,गोपाल भारती, भगत राम राठौर ,अशोक कुमार सोनी ,भंवरलाल तेलकार, धर्मेंद्र गेहलोत, अनिल पोरवाल,विमल रतनावत , संजय रतनावत, प्रेमचंद रतनावत, प्रदीप अग्रवाल महेश मराठा पत्रकार, सतीश दरिंग रिंग पत्रकार,प्रकाश माली पत्रकार, संदीप विजयवर्गीय , दुर्गादास बैरागी, ओम प्रकाश बैरागी, प्रहलाद बैरागी, अमृत राम धनगर, शैलेंद्र जैन कैफे मधुबन, गोपाल टेलर, अशोक राठौर बंटी विजयवर्गीय, अशोक गोयल, सुरेंद्र गोयल, पत्रकार भूपेंद्र सिंह चंद्रावत, दीपक प्रजापत, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं*इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की सराहनीय व्यवस्था रही।