आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी श्री मनजिंदरसिंह लालपूरा ने प्रेस वार्ता की

****************************
मंदसौर ।आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक एवं मध्यप्रदेश सहप्रभारी श्री मनजिंदरसिंह लालपुरा मंदसौर संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आए और उन्होंने नीमच आम सभा को संबोधित कर मंदसौर के श्री कोल्ड चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री लालपूरा का अभिवादन कर स्वागत किया ,उसके बाद नई आबादी गुरुद्वारा पर माथा टेका एवं दर्शन किए। यहां गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री लालपुरा का फूल माला से स्वागत किया। तत्पश्चात नगर पालिका सभागृह में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर चर्चा की, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा पंजाब से भी अच्छा माहौल आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश में है हमारी पार्टी में 1 महीने में चुनावी माहौल बनता है हमारी पार्टी भ्रष्टाचार, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी ,मोहल्ला क्लिनिक आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी संगठन द्वारा सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा। प्रदेश सहप्रभारी के साथ मंदसौर संसदीय लोकसभा प्रभारी श्री नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नीमच अशोक सागर, जिला अध्यक्ष मंदसौर गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार , जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।