दलौदामंदसौर जिलाराजनीति
आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

====================
दलौदा। आम आदमी पार्टी ने 6 जून किसान आंदोलन बरसी पर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। ग्राम बड़वन में स्थित शहीद घनश्याम धाकड़ की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, इसके साथ ही जय जवान जय किसान एवं घनश्याम धाकड़ अमर रहे के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला अजा मोर्चा अध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार , जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़ , जिला सहसचिव यशवंत धाकड़ , जिला आईटी सेल पंकज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष धुंधडका गोपाल धाकड़ , सर्कल प्रभारी रामनिवास ठन्ना ,सर्कल प्रभारी धर्मेंद्र नायक एवं नागेश्वर नायक आदि उपस्थित रहे।