वृक्षों के बिना जीवन कहानी असंभव, वृक्ष ही दुनिया की अनमोल धरोहर हैं
*****************************
भानपुरा- विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश से चयनित नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया संस्था द्वारा ग्राम पंचायत ढाबला माधोसिंह में 5 पौधों का रोपण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में श्री प्रकाश चंद नड्डा सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन संभव है हमें हमारे जीवन में कम से कम 5 वृक्ष जरुर लगाने चाहिए । समाजसेवी श्री बाबूलाल नागर द्वारा बताया गया कि वृक्ष ही दुनिया की अनमोल धरोहर हैं वही हमें जीवन दे सकते हैं एवं ग्राम पंचायत सचिव हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि रक्षा से हमें प्राकृतिक आनंद के साथ साथ शुद्ध वायु प्राप्त होती हैं।
नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह के कार्यक्रम समन्वयक राजेश बैरागी ने बताया कि नवांकुर संस्था एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से आगामी दिनों में पर्यावरण को बचाने के लिए* हर घर वृक्ष हर घर हरियाली अभियान चलाया जाएगा जिससे गांव के हर घर में वृक्ष लगाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जाएगा जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे इन प्रयासों को पूरा करने के लिए पूरा गांव संकल्पित होगा।
विश्व पर्यावरण दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित प्रकाश चंद नग्गा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश सागीत्रा उपसरपंच राजकुमार बैरागी पंच हरिप्रसाद शर्मा सचिव परसराम बंजारा भरत भट्ट प्रकाश दायमा दीपक बंजारा कालू लाल अहीर बाबूलाल नागर उदय लाल गायरी उपस्थित थे एवं आभार राजेश बैरागी ने माना।