मंदसौरमध्यप्रदेश

राजपूत समाज के रजत जयंती समारोह में समाज के युवाओं ने 26 यूनिट किया रक्तदान


शादी समारोह को सात्विक तरीके से किए जाने पर समाज जन हुए सम्मानित
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने 11 लाख सांसद निधि, विधायक विपिन जैन ने 10 लाख तथा विधायक हरदीप सिंह डग ने 5 लाख समाज के ट्रस्ट को विधायक निधि देने की घोषणा की

मन्दसौर। जिला राजपूत समाज संगठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर समाज द्वारा नवनिर्मित रानी पद्मावती गर्ल्स हॉस्टल परिसर में रजत जयंती समारोह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जहां समाज के युवाओं ने 26 यूनिट रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। वहीं संगठन के शुरुआती दौर में समाज सगठन को गांव गांव  तक फैलाने और संगठन विस्तार में योगदान देने वाले समाजजनों एवं दिखावे से दूर अति सात्विक  तथा दिन के समय बिना किसी व्यसन के विवाह संपन्न करवाने के लिए भी समाजजनों का सम्मान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजपूत समाज एक अनुशासित और संगठित होकर कार्य करने वाला समाज है समाज के वरिष्ठजनों द्वारा कहीं जाने वाली बात को सभी लोग स्वीकार करते हैं । समाज में व्याप्त कुरीतियों को धीरे-धीरे दूर करने का प्रयास यह समाज कर रहा है तथा समाज की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए कार्यरत है जो अन्य समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित भवन निर्माण हेतु अपनी निधि से 11 लाख रु. सांसद निधि की घोषणा भी की।
समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा राजपूत समाज के व्यक्ति सम्मान और स्वाभिमान के प्रति समर्पण भाव रखते हैं।  उन्होंने कहा की राजपूत समाज की अपनी अलग ही संस्कृति और पहचान है उन्होंने यह भी कहा की अहंकार व्यक्ति के जीवन को पतन की ओर ले जाता है । राजपूत समाज हमेशा अनुशासन और मर्यादा में कार्य करता है। इस अवसर पर उन्होंने भी पूर्व की घोषणा के अतिरिक्त 5 लाख की विधायक निधि से ट्रस्ट को देने की घोषणा की।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने समाज के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बालिका शिक्षा के लिए किए गए समाज के कार्यों की प्रशंसा की और इस निर्माण को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए अपनी निधि से 10 लाख रु. की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह काचरिया  ने की। समारोह को वरिष्ठजनों में श्री महेंद्रसिंह फतेहगढ़, श्री भोपालसिंह धारियाखेड़ी, श्री अजय सिंह चौहान, श्री तेजपाल सिंह धाकड़ी, श्री जितेंद्रसिंह कोटा माता, श्री कर्मवीर सिंह हल्दूनी, श्री योगेन्द्रसिंह चुंडावत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह खेजडिया, डॉ. शिव सिंह भाटी तथा सिंह सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया भी मंचासीन थे। आरंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह काचरिया, ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान, समाज के जिला सचिव श्री भूपेंद्र सिंह खेड़ी ,ट्रस्ट सचिव श्री के.के.सिंह भाटी, संगठन उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह चंद्रावत, संगठन सचिव डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, श्री रघुवीरसिंह धाराखेड़ी, श्रीमती सरोज सिंह सिसोदिया, श्रीमती प्रमिला सिंह देवड़ा, श्रीमती अनीता कुंवर सिसोदिया, प्रमिला सिंह पलासिया, राजेंद्र सिंह राणा, सज्जन सिंह चौहान, हिम्मत सिंह राठौड़ पतलासी, शैलेंद्र सिंह पवार लदुना, लाल सिंह राठौड़, मानसिंह शक्तावत सोनी, जितेन्द्र सिंह सोनगरा, लाल सिंह  सुजानपुर, कर्मवीर सिंह सिसोदिया बानी खेड़ी, हर्ष पाल सिंह देवड़ा, ईश्वर सिंह देवड़ा, नेपाल सिंह राणावत, महेंद्र सिंह सोलंकी, रघुवीर सिंह राठौड़, रघुराज सिंह शक्तावत नैनोरा, भंवर सिंह चंद्रावत परासली, निर्मल सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह भाटी दलोदा, डॉ. संग्राम सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह परिहार कचनारा, जीवन सिंह देवड़ा किशोरपुरा, जितेंद्र सिंह चंद्रावत बलौदा, किशोर सिंह सिसोदिया सत्येंद्र सिंह सोम फुन्दा सिंह सिसोदिया, धन सिंह सिसोदिया, राजकुमार सिंह देवड़ा, कुशाल सिंह शक्तावत जितेंद्र सिंह घटावदा हनुमत सिंह राणावत, इंद्रपाल सिंह अघोरिया, भारत सिंह पवार निपानिया, ज्ञान सिंह राठौड़, इंद्र सिंह राणावत, युवराज सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप सिंह शक्तावत, भानु प्रताप सिंह सोलंकी, बलवंत सिंह सोलंकी निपानिया, हरिसिंह चावड़ा जोगी खेड़ा, लोकपाल सिंह सिसोदिया धुंधडका, पप्पू सिंह झाला भूनिया खेड़ी, युवाजन आदित्य राज सिंह ,हर्षवर्धन सिंह, रवि सिंह भाटी, अभिषेक आंजना ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन सचिव डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया एवं आभार सचिव श्री भूपेंद्र सिंह खेड़ी ने माना।
27 फरवरी 2000 में इस संगठन की पहली बैठक श्री शंभू सिंह चौहान के नेतृत्व में, श्री के के सिंह भाटी  व रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा स्टेडियम मार्केट में रखी गई थी जिसमे शुरुआत हुई। जो आज के ही दिन अपने 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
इस अवसर पर अनेक समाजजनों कोसंगठन में कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित समाज जन इस प्रकार है- जितेंद्र सिंह राणा जमुनिया, सुरेंद्र पाल सिंह सगवाली, चंद्रविनोद सिंह सेंगर चंद्रपुरा,किशोर सिंह सिसोदिया धुंधडका, गोविंद सिंह सिसोदिया धारिया खेड़ी, नरेंद्रसिंह सोलंकी पिपलिया मंडी, श्रीमती सरोज सिंह सिसोदिया ,गोविंद सिंह पवार लदुना, रामसिंह शक्तावत फतेहगढ़, नागेंद्र सिंह सिसोदिया सगवाली ,पप्पू सिंह सिसोदिया नांदवेल , उम्मेदसिंह सिसोदिया निंबोद,मोहन सिंह सिसोदिया पलासिया, तखतसिंह सिसोदिया दासिया, कृष्णपाल सिंह शक्तवत मुंडेडी , खुमानसिंह देवड़ा अंगारी तथा सात्विक विवाह संपन्न करवाने हेतु रणजीत सिंह कुंपावत, नारायण सिंह चिकलाना, रामसिंह सिसोदिया ग्यासपुर तथा दिलीप सिंह सिसोदिया को सम्मानित किया गया ।
आरंभ में महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर समाज के श्री कृष्णपाल सिंह मुंदडी द्वारा 51 हजार रुपए, श्री रणजीत सिंह कुम्पावत  द्वारा 11 हजार रू. की राशि, श्री बालू सिंह सिसोदिया द्वारा 11 हजार रू. की राशि एवं श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा सीमेंट के 100 ब्लॉक दिए जाने की घोषणा की।

चित्र परिचय –
समाज के युवाजन रक्तदान करते हुए
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अतिथि गणों को मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए
अतिथि उद्बोधन, श्री डांग श्री जैन एवं श्री गुर्जर
समाज जनों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित करते हुए अधिकार
संबोधित करते हुए समाज के जिला अध्यक्ष
उपस्थित समाजजन

प्रीतिपालसिंह राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}