रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 6 जून 2023

मानव विकास व पर्यावरण के मध्य संतुलन रखना अत्यंत आवश्यक : विधायक श्री काश्यप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उद्बोधन का

सीधा प्रसारण देखा सुना गया

रतलाम 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ के अंतर्गत रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि मानव का विकास जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक पर्यावरण का संरक्षण भी है। मानव विकास और पर्यावरण के मध्य संतुलन बनाए रखना है ताकि पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के साथ हम विकास की दिशा में आगे बढ़ सके।

यह उदगार शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका के संपादक पर्यावरणविद डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी उपस्थित थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री विवेकानंद चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री संजीव केशव पांडे, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राधा महंत, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, सहायक यंत्री पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भोपाल श्री रोहित गुप्ता, उपयंत्री पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड श्री संजय अलावा, ऊर्जा विकास निगम के जिला प्रभारी श्री संतोष तवर तथा मंदसौर प्रभारी श्री महेश हनुमंतिया एवं पर्यावरण से जुड़े व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

शहर विधायक श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से प्रतिदिन वृक्षारोपण करते हैं, उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता का संदेश देकर बड़ी पहल की है। इसके फलस्वरूप स्वच्छता के क्षेत्र में अब जागरूकता आ गई है। पहले कोई भी व्यक्ति कहीं भी कचरा फेंक दिया करता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम में अब हम नर्मदा नदी का पानी लाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारे समीपस्थ बदनावर तक नर्मदा का पानी आ चुका है, शीघ्र ही रतलाम में भी नर्मदा का जल मिलेगा, योजना पर कार्य चल रहा है। विधायक ने बताया कि पर्यावरण की दिशा में रतलाम शहर में महत्वपूर्ण पहल करते हुए गंगासागर क्षेत्र की टंकी के समीपस्थ रीजनल पार्क का निर्माण प्रारंभ करने जा रहे हैं जो लगभग 15 हेक्टेयर में होगा। आपने सभी से अपील की कि पर्यावरण के बारे में संवेदनशीलता रखते हुए सदैव चिंतन करते रहे।

इस अवसर पर पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका के संपादक डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने  पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर तथ्यपरक जानकारी दी। अपने ज्ञानपूर्ण उद्बोधन में डॉ. पुरोहित ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। पर्यावरण विनाश तथा असंतुलन का कारण हमारी खराब जीवनशैली है। प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है जो एक तरह से नैतिक अपराध है। आज प्लास्टिक एक बड़ी समस्या बन चुका है जिसको सुलझाना अत्यंत आवश्यक है । आपने ऊर्जा के संरक्षण कचरे की मात्रा कम करने तथा शारीरिक श्रम पर जोर देते हुए तथ्यों के आधार पर पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर ज्ञान पूर्ण उद्बोधन दिया।

इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले लगभग 35 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने किया।

=======================

मिशन लाइफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई ने वृक्षारोपण किया

रतलाम 05 जून 2023/ मिशन लाइफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भद्राक्ष तथा सिंदूर के पौधे लगाए गए। जनअभियान परिषद के समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित थे।

=======================

विधायक श्री काश्यप द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई

रतलाम 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को मिशन लाइफ के तहत शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पर्यावरण संरक्षण की शपथ उपस्थितजनों को दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, पर्यावरणविद डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, श्री गोविंद काकानी, श्री विवेकानंद चौधरी, जिला अधिकारी, पर्यावरण से जुड़े व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

=======================

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुंदड़ी में वृक्षारोपण

रतलाम 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम मुंदड़ी में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश परिहार, पंचायत सचिव श्री मुकेश शर्मा, श्री सुरेश चौधरी, श्री लालू मकवाना, अनिल शर्मा, बलराम आदि उपस्थित थे ।

श्री आनंद व्यास ने कहा कि परिवर्तन होते मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए ताकि प्रकृति मे आ रहे बदलाव को रोका जा सके । वृक्षों की कटाई व जंगलों के खत्म होने से आज हमें अत्यधिक गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है । साथ ही जलस्तर के निरंतर नीचे जाने से भूमि की नमी खत्म हो गई है। वर्षा जल को रोककर भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए भी हमें निरंतर प्रयास करने होंगे क्योंकि हवा और पानी हमारे जीवन को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

श्री मुकेश परिहार ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायत भवन में अधिक से अधिक फलदार व छांव वाले पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि आने वाले समय में लोगों को छांव के साथ फल भी मिल सके। पंचायत भवन में अमरूद, बदाम, सीताफल, आम एवं अशोक के पौधे भी लगाए गए। सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि पानी की व्यवस्था होने की वजह से अब वृक्षों को बड़ा करना आसान होगा और इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे । साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक जल रोकने की संरचनाएं भी निर्मित की जाएगी। लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत भवन की दीवारों पर पेड़ लगाने एवं नदी तट को बचाने  का नारा लेखन भी किया गया।

=======================

सांसद श्री डामोर क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित हुए

रतलाम 05 जून 2023/ रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बाजेड़ा, करौली खुर्द में जिला पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने ग्राम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात की। टूर्नामेंट आयोजक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री पवन जाट थे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष श्री विवेकानंद चौधरी, उपसरपंच श्री सुखबीरसिंह चौधरी, श्री भरत पाटीदार, श्री चरणसिंह चौधरी, श्री श्री ईश्वरलाल जाट, श्री मुन्नालाल जाट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे। सांसद  श्री डामोर का पुष्प माला से स्वागत किया गया।

=======================

ग्राम पंचायत रामगढ़ में सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी ने

लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए

रतलाम 05 जून 2023/ रतलाम जिले की जनपद सैलाना की ग्राम पंचायत रामगढ़  के ग्राम बड़ा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री बद्रीलाल चौधरी सांसद प्रतिनिधि थे। कार्यक्रम में सरपंच सीताबाई, उपसरपंच श्री सुखबीरसिंह चौधरी, नोडल अधिकारी श्री वीरसिंह डोडियार, पंचायत सचिव श्री सुकलाल मुनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा जाट, मोबिलाइजर श्री चरणसिंह रामा मीणा, श्री समरथ खराड़ी, श्री चरणसिंह खराड़ी तथा बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित थी। 10 जून को इस महती योजना में सभी लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपया की प्रथम किस्त  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  द्वारा खातों में जमा की जावेगी।

=======================

पानी भरना हुआ आसान जैसे हो बच्चों का काम

रतलाम 05 जून 2023/ आलोट विकासखंड की ग्राम पंचायत असावता मे जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना के माध्यम से आशालता के ग्रामवासियों को सहज उपलब्ध हो रहा है। नल से जल योजना से पूर्व पानी लाना आसान नहीं था, घर से दूर साइकिल पर कुआं, हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। गर्मी के दिनों में जलस्तर की कमी होने से बहुत परेशानी आती थी। सरपंच श्री मांगू  गुर्जर ने बताया कि पहले पानी लाना बच्चों का खेल नहीं था लेकिन अब बच्चे भी पानी भर सकते हैं। जल जीवन मिशन ने हमारे जीवन को बहुत आसान कर दिया है।  84 लाख रुपए से निर्मित योजना में 8 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर दो बसाहट को जोड़कर 384 कनेक्शन माध्यम से पानी की अच्छी व्यवस्था हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ग्राम पंचायत की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

=======================

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

15 जून तक सभी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए

रतलाम 05 जून 2023/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण डीपीएम डॉ. अजहर अली द्वारा किया गया।  बैठक के दौरान नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों,  आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द संपन्न कर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर पालिका निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भवनों के निर्माण कार्य 15 सितंबर तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण यू.पीआईयू के कार्यपालन यंत्री का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एनएचएम की सब इंजीनियर का एक माह का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। नगर पालिका निगम आयुक्त को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।  निगमायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के अंतर्गत क्षेत्र का चयन कर लिया गया है तथा कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के संबंध में सीएमएचओ, डीपीएम तथा नगर निगम आयुक्त को आपस में समन्वय कर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नोडल अधिकारी (शहरी स्वास्थ्य)  से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की सेवाओं के बारे में विस्तार से संज्ञान लिया एवं परिणामोन्मुखी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए । डीपीएम डॉक्टर अजहर अली द्वारा नेशनल क्वालिटी एसेसमेंट, लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थाओं का अपग्रेडेशन आदि के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए बरडिया गोयल की पुरानी बिल्डिंग का टेंडर संबंधी प्रक्रिया में विलंब के कारण बीएमओ बरडिया गोयल का एक माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीएम द्वारा अनमोल एप में गर्भवती माताओं के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी दी गई। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने निर्देशित किया कि सभी एएनएम को विकासखंड मुख्यालय पर बुलाकर समस्त  गर्भवती माताओं की चार जांच पूर्ण करते हुए समस्त डाटा अनमोल एप में प्रविष्टि करे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समस्त एनिमिक गर्भवती माताओं को आयरन सुक्रोज लगाने एवं सभी प्रकार की आवश्यक संदर्भ सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती माताओं की डिलीवरी की प्रविष्टि अनमोल एप्प सॉफ्टवेयर में अनिवार्य रूप से कराई जाए। समीक्षा बैठक में गैरसंचारी रोगों, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत रोग निगरानी परियोजना,  मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मृत्यु समीक्षा, दस्तक अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी बैठक 15 जून को आयोजित की जावे एवं बैठक में  अनुभागवार कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी एसडीएम एवं बीएमओ द्वारा प्रस्तुत की जाए। इसके संबंध में प्रस्तुतीकरण सीएमएचओ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कार्य में प्रगति ना आने की दशा में संबंधितों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडी एम रतलाम शहर, एसडीएम रतलाम ग्रामीण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, न्यूट्रिशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक श्री आशीष पुरोहित एम एंड ई श्री आशीष कुमावत सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}