मांगमध्यप्रदेशरीवा

पटवारी की कारगुजारी से आक्रोशित ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, हल्के से हटाने की उठाई मांग

///////////////////////////////////////

रीवा।शहर के हुजूर तहसील अंतर्गत निपनिया हल्का पटवारी की कारगुजारी से परेशान ग्रामीणों आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा और पटवारी को हल्का से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी की कार्यप्रणाली से वह काफी परेशान है। पटवारी द्वारा उनका किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाता है। पटवारी गांव में जाते नहीं हैं। जब वह काम लेकर पटवारी के घर पहुंचते हैं तो काम को लेकर टाल-मटोल किया जाता है। पटवारी की कार्यप्रणाली से वह तंग हो चुके हैं। वर्तमान पटवारी उनके हल्के में पिछले कई साल से पदस्थ है। जिन्हें हटाकर किसी अन्य पटवारी को उनके हल्के में पदस्थ किया जाये।

क्या कहते हैं कि ग्रामीण

ग्रामीण डॉ. अनूप तिवारी का आरोप है कि ग्राम निपनिया हल्का में पटवारी अर्चना पटेल पिछले 4 सालों से पदस्थ हैं। मैंने अपनी पत्नी और खुद के नाम एक जमीन ली। जिसके नामांतरण के लिए मैं पिछले 6 से 8 महीने से पटवारी का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन पटवारी द्वारा उनका नामांतरण नहीं किया गया। जब उन्होंने पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार और सीएम हेल्प लाइन में की, तब जाकर उनका नामांतरण हो सका। जो बेहद शर्म की बात है। श्री तिवारी का कहना है कि शासन का साफ आदेश है कि किसी जमीन का नामांरण 15 दिन के अंदर करके देना है। वह कहते हैं कि शासन का नियम है कि कोई भी पटवारी किसी भी हल्के में 3 साल से ज्यादा समय तक नहीं रह सकता है। लेकिन अर्चना पटेल राजनीतिक रसूक के कारण पिछले 4 साल हल्के में पदस्थ हैं और खुलेआम मनमानी करती हैं।

44 लोगों ने की शिकायत

पटवारी अर्चना पटेल के खिलाफ निपनिया हल्का के अब तक 44 लोग शिकायत कर चुके हैं। जिनके कई तरह के प्रकरण पेंडिंग हैं। पटवारी द्वारा इनका काम नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण पटवारी के खिलाफ तहसीलदार, सीएम हेल्प लाइन आदि जगह शिकायत की जा चुकी हैं। लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही हैं। पटवारी की कारगुजारी से परेशान आज निपनिया के ग्रामीण लामबंद हुए और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पटवारी को हल्का से ट्रांसफर किये जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}