***************************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- नगर में अनोखी जल यात्रा निकली एक हाथ से विकलांग नानालाल मंडलोई खाती पटेल ने अपनी बेटी और बेटे की शादी में तांबे की कलश यात्रा गंगा चल यात्रा निकाली तांबे के 61 पात्र खरीदे गए इसमें से 51 तांबे के पात्र साथ कलश यात्रा निकली 10 पात्र सभी जमांनों में भेट कर दिए गए कुकड़ेश्वर के रहवासी एक विकलांग व्यक्ति ने कुकड़ेश्वर नगर में एक अनूठी पहल कायम की अपने दोनों बेटे बेटी की शादी विवाह में गंगोज यात्रा निकाली जिसमें सभी महिलाओं को तांबे के पात्र सेवरे के साथ गंगा मैया की जय घोष के साथ नगर में यात्रा निकाली इस यात्रा को देखकर नगर के बुद्धिजीवी लोगों ने भूरी भूरी सराहना की लोगों ने कहा ऐसे आयोजन देखने को बहुत कम मिलते हैं नगर में चर्चा है कि दूल्हा हाथी पर बैठकर बंदोली निकाल कर तोरण मारेगा पुरानी संस्कृति बहुत कम देखने को मिलती है राजा महाराजा के समय में ऐसे आयोजन होते थे।