नीमच

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा लव जिहाद के विरोध में पुतला दहन किया गया*


*डॉ बबलु चौधरी*

मनासा

,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा लव जिहाद के विरोध में पुतला दहन किया गया । बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया कि विगत कुछ दिनों से देश में बढ़ते लव जिहाद के मामले सामने आये है। ऐसी एक घटना विदित है दिल्ली में हिंदू बेटी को एक मुस्लिम जिहादी द्वारा लव जिहाद का शिकार बनाया गया उसके विरोध करने पर 16 बार उसके ऊपर चाकू से वार किया गया एवं एक बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया गया जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश उत्पन्न है ऐसी घटनाओं का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कड़ा विरोध करता है एवं ऐसी जिहादी मानसिकता रखने वालों को फांसी की सजा हो अगर सरकार ओर प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं पर अगर रोक नहीं लगाई गई तो बजरंग दल को फिर मैदान में उतर कर हिंदू बहन बेटियों की रक्षा करनी पड़ेगी और बजरंग दल मैदान में रहेगा। हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के चक्कर में विधर्मीओ द्वारा फसाया जाता है और देश का माहौल खराब किया जाता है जिसके विरोध में बजरंग दल द्वारा इन विधर्मीओ को कड़ी चेतावनी देकर लव जिहाद के विरोध मे आज मनासा कारगिल चौराहे पर पुतला दहन किया गया।
इस आक्रोश में, गोपाल सोनी समरथ बागवान अर्जुन यजुर्वेदी जगपाल फरक्या लक्की शर्मा सर्वेश झवर युवराज राठौर श्याम लोकेश चयन बद्रीलाल नागदा चिन्टू दिलीप कुशवाह अनिल सोनी मोहित नरेंद्र एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,, संचालन प्रखंड संयोजक राहुल कुशवाह ने किया,उक्त खबर प्रखंड मंत्री मंगल सिंह देवड़ा ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}