*********——-*************
आलोट। भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में, जिला आयुष कार्यालय रतलाम के द्वारा ग्राम खारवा कलां ब्लॉक आलोट में विकास खंड स्तरीय आयुष मेले एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र काला सांसद प्रतिनिधि आलोट,ओमप्रकाश पोरवाल वरिष्ठ नेता भाजपा, मोहन भाटी(ASI) खारवा चौकी प्रभारी, गोपी बेन महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, संजय दास बैरागी जनपद सदस्य, मोहम्मद अंसारी विद्युत अधिकारी, देवपाल सिंह पूर्व सरपंच खारवा कलां, मनोज पोरवाल जनपद सदस्य एवं अरमान जैन यूवा मोर्चा जिला प्रभारी के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया,समस्त अतिथियों का स्वागत ओषधीय पोधो से किया गया ।
आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क औषधि एवम पौधों का वितरण किया गया। शिविर में 160 पुरुष एवम् 100 महिला कुल 260 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया ।
मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार, एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया।
मेले में आये हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी । मेले में 260 लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी, सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई।एवम् एकात्म अभियान के अंतर्गत 40 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर् एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी।
मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला प्रशासन,पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान द्वारा आम जन से आयुष ओषधि का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है ।