अपराधदलौदामंदसौर जिला

दलौदा पुलिस द्वारा तत्काल बलात्कार का आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार , पिस्टल की नोक पर किया था बलात्कार

Dalauda police immediately arrested rape accused with pistol

************************************

दलौदा -श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध अपराध क्रमांक 195/2023 धारा 376(2)एन,452,427,323,506भादवि एंव 25,27 आर्मस एक्ट में मे आरोपी विजय उर्फ सोनु लालवानी पिता विनोद लालवानी उम्र 25 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी दलौदा को तत्काल गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल मय 4 राउण्ड के गिरफ्तार किया गया ।

01.06.2023 को फरियादीया /पीङीता के द्वारा थाना दलौदा पर रिपोर्ट कि थी कि आरोपी विजय उर्फ सोनु लालवानी पिता विनोद लालवानी निवासी शिक्षक कालोनी दलौदा के द्वारा शादी का झांसा देकर करीब एक साल से बलात्कार कर रहा था शादी का बोलने पर आरोपी विजय दुबई भाग गया था । जो कल रात्री 11.00 बजे विजय ने जबरजस्ती बल पुर्वक पीङीता घर के अन्दर घुसकर उसकी ईच्छा के विरुद्द शारिरीक सम्बंध बनाने का प्रयास किया पीङीता द्वारा विरोध करने पर उसे अपने पास रखी पिस्टल की नोक पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके कारण पीङीता के डर जाने पर वह राजी हो गई । जिस पर आरोपी द्वारा उसके साथ शारिरीक सम्बंध बनाये तथा पीङीता द्वारा पुनः सम्बंध बनाने से मना करने पर आरोपी द्वारा पीङीता के साथ मारपीट कर उसके घर मे तोङफोङ कर पुनः पिस्टल की नोक पर उससे शारिरीक सम्बंध स्थापित किये गये जिस पर पीङीता द्वारा हिम्मत कर थाना दलोदा पर आरोपी के विरुद्द रिपोर्ट दर्ज कराई गई पीङीता की रिपोर्ट से थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 195/2023 धारा 376(2)एन,452,427,323,506भादवि एंव 25,27 आर्मस एक्ट का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । दौराने अनुसंधान तत्काल आरोपी विजय उर्फ सोनु लालवानी पिता विनोद लालवानी उम्र 25 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी दलौदा को गिरफ्तार कर उसके द्वारा घटना मे प्रयुक्त की गई पिस्टल मय चार राउण्ड जप्त करने मे सफलता अर्जित कि गई है । आरोपी विजय लालवानी से पिस्टल एवं राउण्ड के सम्बंध मे पुछताछ करते उक्त पिस्टल एवं राउण्ड भय्यु लाला उर्फ नुर अफजल पिता मीर अफजल निवासी देवलजी राजस्थान से लेकर आना बताया है जिसे भी प्रकरण मे सह आरोपी बनाया जाकर आरोपी भय्यु लाला की तलाश जारी है । अनुसंधान जारी ।

आरोपी – विजय उर्फ सोनु लालवानी पिता विनोद लालवानी उम्र 25 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी दलौदा ।

फरार आरोपी – भय्यु लाला उर्फ नुर अफजल पिता मीर अफजल निवासी देवलजी राजस्थान

जप्त मश्रुका – घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल मय 04 राउण्ड किमती करीबन 15000/-रुपये

विशेष योगदान – निरीक्षक पुष्पा चौहान थाना प्रभारी महिला थाना मन्दसौर , थाना प्रभारी दलौदा उनि. संजीव सिंह परिहार, प्रआर 67 उमंग शर्मा , प्रआर 295 राकेश शर्मा , प्रआर 301 रसीद पठान , आर 804 विक्रम पाटीदार , मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार का योगदान सराहनीय रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}