रिटायर्ड कॉलोनी में नगर का पहला गार्डन लगभग बनकर तैयार
City's first garden almost ready in retired colony

***********************************
शामगढ़। मंदसौर जिले का जिला मुख्यालय के बाद सबसे बड़ा व्यापारिक एवं आबादी सही क्षेत्रफल में सबसे बड़े नगर शामगढ़ की जनता को लंबे समय से नगर में एक गार्डन की आवश्यकता थी जिसकी समय-समय पर विभिन्न परिषदों के सामने नगर वासियों द्वारा मांग उठ रही थी ऐसे में वार्ड क्रमांक 14 रिटायर्ड कॉलोनी के अंदर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव एवं पार्षद सिंटू धमोनिया के प्रयास से लगभग ₹ 50 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युद्ध मंत्रमुग्ध करने वाला गार्डन लगभग 70% बनकर तैयार है इसके बीच में एक सुंदर फाउंटेन बनाया गया है साथ ही गार्डन में चारों ओर गार्डन घास लगाई गई है एक्यूप्रेशर टाइल्स पाथ, बच्चों के लिए झूले चकरी बनाया गया है फाउंटेन की सुंदरता बढ़ाने के लिए उसमें खूबसूरत मछलियां डाली जाएंगी साथ ही गार्डन के चारों कोनो पर सुंदर छतरियां, टॉयलेट के साथ सर्वेंट क्वार्टर बनाई गयी है। गार्डन में टेनिस कोर्ट या बास्केटबॉल कोर्ट बनाना भी प्रस्तावित है वार्ड 14 के पार्षद सिंटू धामोनिया समय-समय पर गार्डन का निरीक्षण करने पहुंचते हैं और ठेकेदार को सुझाव अथवा गार्डन सुंदरीकरण हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं आने वाले शुक्रवार को वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड के सौन्दर्यकरण हेतु वार्डवासियों की महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है ताकि वार्ड की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सके एवं वार्ड सौन्दर्यकरण की वार्ड वासियों से रायशुमारी कर नवीन कार्य योजना तैयार की जा सके।