मंदसौरमंदसौर जिला
सोमिल नाहटा के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

****************************************
मंदसौर। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा नेता श्री सोमिल नाहटा के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई युवाओं ने रक्तदान शिविर में सहभागिता और रक्तदान किया। इस अवसर पर युवाओं ने भविष्य में जरूरत पडने पर रक्तदान करने हेतु अपना नाम लिखवाया। इस अवसर पर फिरोज पठान, संजय शर्मा, अनिल डूंगरवाल, धुर्व बघेरवाल, हर्षल बघेरवाल, लक्षित जैन,सौरभ जैन,राहुल तिवारी,अपरेश भंडारी,प्रवीण जगावत,राजा मेव,शेलेन्द्र मारोठिया सहित बडी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहे।