नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 2 जून 2023

कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन]म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच एक जून 2023,जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी,खनिज, शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=========================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अभिनव पहल

चार कर्मचारी बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित

नीमच एक जून 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार प्रारम्‍भ किया गया है। इस योजना के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारी को प्रतिमाह उत्‍कृष्‍ट कर्मचारी को माह की पहली तारीख को पुरूस्‍कार प्रदान किया जाता है।इस माह का पहल बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ का पुरस्‍कार वितरण समारोह एक जून 2023 को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित किया गया । 

      कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने प्रबंधक लोकसेवा केन्‍द्र श्री आशीष जैन, जिला पंचायत कार्यालय की विकासखण्‍ड परियोजना समन्‍वयक सुश्री अंजली शर्मा, एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री कैलाश चौहान एवं ग्राम पंचायत भरभडिया के सचिव श्री लाभचन्‍द्र गुर्जर को शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा एवं जिला अधिकारी तथा कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

=========================

नीमच का गौरव दिवस है या भाजपा का चुनावी एजेण्डा – अनिल चौरसिया
नीमच। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार नीमच नगरपालिका में तीन दिवसीय गौरव दिवस 1 से 3 जून तक मनाना है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। परन्तु इन कार्यक्रमों में भाजपा समर्थित व्यक्तियों को बुलाकर कार्यक्रमों में अतिथि बनाकर गौरव दिवस को भाजपा का चुनावी एजेण्डा बना दिया गया है। उक्त आरोप नीमच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाए।
श्री चौरसिया ने कहा कि नीमच नगर से 1857 की क्रांन्ति की मशाल जली थी। यहां के क्रांतिकारियों को नीमच सिटी के बड़ के पेड पर फांसी दी गई थी। 1857 की पहली गोली चलाने वाला मोहम्मद अली बेग था। महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले नथमल चौरडिया, महिला शक्ति में फूलकुंवर बाई चौरडिया, रमेश्वरीदेवी यादव प्रमुख हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धनीराम सगर, मूलचंद अग्रवाल, शिवदयाल महाशय, शोभाराम गुप्ता, चिरंजीलाल चौरडिया, रामेश्वर गर्ग के परिवारों का सम्मान न करके अपनी अकर्मण्यता का परिचय दिया है।
श्री चौरसिया ने बताया कि नीमच नगर के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संविधान सभा के सदस्य माननीय सीताराम जाजूजी की उपेक्षा करना क्या दर्षाता है ? इसी कडी में पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन, गोमाबाई नेत्रालय के जी.डी.अग्रवाल, बीबीसी लन्दन के पूर्व उद्घोषक रत्नाकर भारतीय, पद्मभूषण सी.एस.राणावत, पंडित शिवनारायण गौड, व्यंग्यकार शरद जोशी, संदीप राशिनकर को नीमच नगरपालिका द्वारा विस्मृत करना हास्यास्पद है। क्या यही नीमच की गौरव गाथा है ?
श्री चौरसिया ने बताया कि देष के राष्ट्रीय कवि, गीतकार, साहित्यकार, सांसद, मंत्री जिन्होंने नीमच को भारत के नक्षे पर चमकाया आदरणीय बालकवि बैरागी उनको भी भुला दिया। महज इसलिये कि यह आजादी के दीवाने कांग्रेसी विचारधारा के थे। जबकि भाजपा का एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है। गौरव दिवस तो इन वीरों की याद में मनना था, जबकि यह तो भाजपा का गौरव दिवस बनकर रह गया।

=========================

 

नगर के लगभग 100 स्‍थानों पर रक्तचाप एवं मधुमेह जांच के शिविर लगेगें –श्री जैन

कलेक्टर की अध्‍यक्षता में गौरव दिवस संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच एक जून 2023, नीमच के गौरव दिवस के अवसर पर 3 जून 2023 को नीमच शहर में लगभग 100 स्थानों पर रक्तचाप एवं मधुमेह जाँच  शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में बैठक गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि शिविर का उद्देश्‍य लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति अधिकाधिक जागरूक करना है। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, मेडिकल एसोशियएन के डॉ.अशोक जैन, आईएमए के पदाधिकारी, जिला अधिकारी तथा चिकित्‍सगण, रोटरी क्‍लब, लान्‍यस क्‍बल के पदाधिकारी, उपस्थित थे। 

     कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि नीमच के गौरव दिवस 3 जून 2023 को रक्तचाप एवं मधुमेह जांच के लिए लगभग 100 चयनित स्थानों पर जॉच शिविर आयोजित किये जायेगें। इन शिविर में अधिकाधिक लोगों की मधुमेह, रक्‍त्‍चाप आदि की जॉच कर, कार्ड वितरित किये जायेगें और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होकर सर्तकता बरतने की समझाईश दी जायेगी। प्रत्‍येक शिविरों में एक पंजी संधारित की जायेगी। जिसमें जॉच शिविर में आये व्‍यक्तियों के नाम, मोबाईल नम्‍बर आदि दर्ज किये जायेगें। इसके लिए पर्याप्‍त निजी नर्सिग स्‍टॉप, पैरामेडिकल स्‍टॉप, नगरीय निकायों के कर्मचारीगण, आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, रोटरी क्‍लब, लायंस क्‍लब के सदस्‍यगण सेवाएं देगें। शिविर स्‍थल पर पर्याप्‍त उपकरणों की व्‍यवस्‍था की जावेगी। इसके अतिरिक्‍त मोबाईल जॉच सुविधा भी उपलब्‍ध रहेगी, जो शिविर भी आयोजित किया जायेगा, जो नगर के विभिन्‍न क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिकाधिक व्‍यक्तियों की जॉच कर, जॉच कार्ड का वितरण  किया जायेगा। 

 

=========================

कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 जून को

नीमच एक जून 2023,कृषि विज्ञान केन्‍द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केन्‍द्र नीमच पर 6 जून 2023 को प्रात:10.30 बजे रखी गई है। बैठक में विज्ञान केन्‍द्र की प्रगति एवं भावी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जायेगा। डॉ.पी.सी.पचौरी ने संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है। 

=========================

जिले में बाल श्रवण योजना के तहत बच्चों के चिन्हाकन के लिए सर्वे प्रारंभ

तीस जून तक किया जायेगा बच्‍चों का चिन्‍हाकंन 

नीमच  एक जून 2023, नीमच जिले में एक जून से 30 जून 2023 तक  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बाल श्रवण योजना (काक्लियर इम्प्लांट एवं हियरिंग एड) के छुटे हुये बच्चों का सर्वे कर उपचार कराया जावेगा। कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिये है। जिले में एक जून से 30 जून 2023 के मध्य  ऐसे सभी बच्चें जो, कि एक अप्रेल 2023 की स्थिति में 4 वर्ष आयु से कम के है का चिन्हाकंन किया जावेगा जिनमें आंशिक रूप से श्रवणबाधिता संदेहास्पद रूप से परिलक्षित है। उक्त कार्य आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता करेंगी। ऐसे बच्चों का पंजीयन आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता से करवाया जा सकता है।

      चिन्हित बच्चों को एक जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 के मध्य समस्त आंगनवाडी में प्राथमिक जांच हेतु लाया जावेगा।एएनएम द्वारा ऐसे सभी बच्चो की पुष्टि की जाकर निकटस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आगामी सप्ताह के बुधवार को चिकित्सा अधिकारीयों से श्रवण बाधिता की पुष्टि हेतु जांच करायी जावेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिन्हित बच्चों को आगामी दिवस में (गुरुवार) 108 वाहन की सहायता से जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंन्द्र जिला चिकित्सालय में ईएनटी स्पेशलिस्ट द्वारा चिन्हित श्रवण बाधित बच्चों को हियरिंग ऐड हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र मेडीकल बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा तथा 6 माह उपरान्त पुनः परीक्षण करवा कर हियरिंग में सुधार ना होने की स्थिति में बच्चे की बाल श्रवण योजनान्तर्गत काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी मान्यताप्राप्त चिकित्सालयों में करायी जावेगी। जिला स्तर पर शासन व्दारा 6.50 लाख स्वीकृत कर बच्चे की सर्जरी जावेगी। क्षेत्र में ऐसे बच्चे जिन्हें सुनाई नही दे या कम सुनाई देता है अपने क्षेत्र की आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास एक से 30 जून तक पंजीयन करवा सकते है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है।

=========================

बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम से लाभांवित- बेबी रूही के चेहरे पर मुस्‍कान फिर से लौटी

नीमच  एक जून 2023, राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत उपचार लाभ पाकर मनासा निवासी सात माह की बच्‍ची बेबी रूही का कटे फटे होठ की सफलतापूर्वक सर्जरी हो जाने से उसके चेहरे पर फिर से मुस्‍कान लौट आई है। बेबी रूही के कटे फटे होठ की भोपाल के मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पताल में नि:शुल्‍क सर्जरी हो गई है। जिला चिकित्‍सालय नीमच ने राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत मनासा आरबीएसके टीम व्‍दारा चिन्हिंत बच्‍चें को आरबीकेएस योजनांतर्गत नि:शुल्‍क उपचार हेतु भोपाल के निजी चिकित्‍सालय में  भेजकर बच्‍चें की नि:शुल्‍क सर्जरी कराई गई है। कटे होठ को फिर से जोडा गया और इससे बच्‍चें की मुस्‍कान फिर लौट आई है। अब बच्‍चें के परिजन भी काफी खुश है। 

     उल्‍लेखनीय है, कि राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष  तक की आयु के बच्‍चों में जन्‍मजात विकृतियों की सर्जरी मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क कराई जाती है। 

=========================

लाडली बहनाएं 10 जून को दीपक जलाकर उत्‍सव मनाये-श्री सखलेचा 

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा सरवानिया महाराज में लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित 

नीमच 1 जून 2023, मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को एक जून से सात जून तक गांव-गांव, शहर, शहर एवं घर-घर जाकर महिलाओं को मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत स्‍वीकृत पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार को नीमच जिले के नगर परिषद सरवानिया महाराज में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जूनलाल माली, श्री श्‍याम काबरा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में लाडली बहनाएं उपस्थित थी। 

    मंत्री श्री सखलेचा ने इस मौके पर लाडली बहनाओं से संवाद करते हुए कहा कि लाडली बहनाओं के खाते में 10 जून को पहली किश्‍त के रूप में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा होगी। राशि प्राप्‍त होने पर सभी महिलाएं 10 जून की शाम को उत्‍सव के रूप में मनाये और अपने घरों पर दीपक जलाकर खुशी जाहीर करें। 

    प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थि‍त लाडली बहनाओं का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। इस मौके पर श्री सखलेचा ने प्रतिक स्‍वरूप 21 बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित किये और स्‍वीकृति पत्र वितरण कार्य की शुरूआत की।

 

=========================

मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया’’

नीमच  एक जून 2023, राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्र्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। मलेरिया निरोधक माह में मानसून से पूर्व जन समुदाय में मलेरिया एवं अन्य मच्छरजन्य बीमारियों यथा डेंगू, चिकुनगुनिया, फाईलेरिया बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार के माध्मय से जनजागरूकता के प्रयास किये जाने है, जिससे, कि जनसमुदाय की सक्रिय सहभागिता से इन बीमारियों की रोकथाम संभव हो सके।

      मलेरिया निरोधक माह जून का शुभारंभ मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा.एस.एस.बघेल ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। मलेरिया रथ द्वारा जून माह में जिले के ग्रामों में भ्रमण कर जन सामान्य में मलेरिया बीमारी से संबंधी लक्षण, उपचार एवं सावधानियों के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा। मलेरिया रथ के शुभारंभ के अवसर पर डा.राजेन्‍द्र खद्योत, डा.बी.एल.सिसोदिया, श्री अल्पेश कुमार बारिया, श्री एस.डी.पाटीदार, श्रीमती अर्चना राठौर, श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर डीसीएम एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।

=========================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से महिलाएं स्‍वावलंबी बनेगी-श्री मारू

विधायक श्री मारू द्वारा पडदा में लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित

नीमच 1 जून 2023,मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से महिलाएं स्‍वावलंबी बनेगी। इस योजना के तहत  महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये सरकार जमा करेगी। इस राशि से महिलाएं अपनी देनिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति कर सकेगी, और उन्‍हे अपने स्‍वंय के खर्च के लिए किसी पर निर्भर नही होना पडेगा। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने गुरूवार को मनासा क्षैत्र के गॉव पडदा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्रों वितरण करते हुए कही।      

    विधायक श्री मारू ने कहा कि आगामी 10 जून से लाडली बहनाओं के खाते में राशि जमा होना प्रारम्‍भ हो जायेगी। 10 जून को सभी महिलाएं अपने अपने घरों पर दीपक जला कर उत्‍सव मनाये। उन्‍होने कहा कि पडदा की एक हजार  से अधिक महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा है और उन्‍हें आज से स्‍वीकृति पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह योजना महिलाओं की जिन्‍दगी में बडा बदलाव लायेगी। प्रारम्‍भ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। विधायक श्री मारू ने उपस्थित लाडली बहनाओं का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। तदपश्‍चात लाडली बहनाओं को प्रतीकस्‍वरूप स्‍वीकृति पत्र भी वितरित किये।

   इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, एवं जनपद सीईओ श्री डीएस मेश्राम, जनपद सदस्‍य प्रतिनिधि श्री जगदीश गरासिया, श्री नरेंद्र मालवीय, श्री सत्‍यनारायण मंडावरिया, सरंपच श्री सुभाष श्रीमाल, श्री नितिन श्रीमाल, उप सरंपच श्री विष्‍णु बाणडा, श्री पवन पाटीदार, सहित  अन्‍य जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के सरपंच, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में लाडली बहनाएं उपस्थित थी। 

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}