समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 2 जून 2023
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने बिलांत्री में लाड़ली बहना योजना की स्वीकृति पत्र वितरित किए
मंदसौर 1 जून 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम पंचायत बिलांत्री में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, सीईओ जनपद सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, आमजन मौजूद थे।
स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार ने जो विकास के काम किए हैं। वह अकल्पनीय काम किए हैं। एक समय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने को नहीं मिलती। एक एक गली सीमेंट से सड़कें बनी हुई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वृद्ध माता पिता को तीर्थ यात्रा भेजने का काम किया जा रहा है। अब हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। एक समय था जब तीर्थ यात्रा जाना बहुत मुश्किल हुआ करता था। लेकिन यह कार्य भी सरकार ने किया है। गांधी सागर से पानी हर खेत तक पहुंचाया जाएगा। सरकार ने आने वाली पीढ़ियों के लिए ठोस काम किया है। जो काम सरकार ने वर्तमान में किया है। उस कार्य को आने वाली पीढ़ी भी हमेशा याद रखेगी। 2024 तक हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इस पर कार्य लगातार चल रहा है। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि ग्राम पंचायत बिलांत्री में 20 लाख की लागत से मांगलिक भवन का निर्माण किया जाएगा। मांगलिक भवन बनाने की घोषणा उनके द्वारा की गई।
=====================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण विधायक श्री सिसोदिया एवं नपा अध्यक्षा ने अभिनंदन विस्तार कॉलोनी से किया
मंदसौर 1 जून 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं नपा अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर में ने अभिनंदन विस्तार कॉलोनी से किया। स्वीकृति पत्र के वितरण का कार्य मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 से 7 मई के बीच घर -घर जाकर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री बंसीलाल गुर्जर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान, नपा सीएमओ मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार बहनों के लिए बहुत ही अच्छी योजना लेकर आई है। प्रदेश की बहनों को स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। साथ ही उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार बनाए रखने एवं परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना लाई गई है। सर्वप्रथम लाड़ली बहना श्रीमती रचना पाठक को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र वितरण करते हुए घर-घर जाकर लाड़ली बहना श्रीमती गायत्री पोरवाल, तस्लीम पानवाला, लीला ठक्कर एवं कामना ठक्कर को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मंदसौर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 21 हजार 131 आवेदन योजना अंतर्गत प्राप्त हुए।
नपा अध्यक्षा श्रीमती गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लेकर आए हैं। जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं।
=====================
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिलवाया पट्टा एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र
मंदसौर 1 जून 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदर्श वाक्य न्याय तक पहुंच को साकार करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सदैव तत्पर है । इसी दिशा में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत साहब के निर्देशन में ग्राम पानपुर के दिव्यांग श्री ओमप्रकाश पिता शंकरलाल को उनके मकान का पट्टा एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र दिलवाया गया । जिला प्राधिकरण द्वारा ग्राम पानपुर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में श्री ओम प्रकाश द्वारा इस आशय का आवेदन पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती रानू राठौड़ एवं श्रीमती सीमा नागर के माध्यम से सचिव को प्रेषित किया गया था। उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा आवेदन पर विधिवत कार्रवाई करते हुए दिव्यांग श्री ओमप्रकाश को ग्राम पंचायत द्वारा जारी मकान का पट्टा एवं जिला अस्पताल द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र जिला प्राधिकरण में सौंपा गया।
=====================
शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, तहसीलदार को घेरकर खड़े कांग्रेस नेता व ग्रामीणजन
करंट से किसान की मौत, विद्युत विरण कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम, तहसीलदार के आश्वासन के बाद खोला
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव कित्तुखेड़ी में गुरुवार को करंट लगने से हुई किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने झारड़ा बस स्टेण्ड पर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहने से दोनों और वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों की मांग थी कि परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, जिस विद्युत अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही से किसान की मौत हुई, उस पर कार्रवाई की जाए व मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने मौके पर मौजूद तहसीलदार संजय मालवीय से चर्चा की, तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खोला।
यह था मामला:-
जानकारी के अनुसार गांव कित्तुखेड़ी में गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे करीब रामसिंह (42) पिता बापूसिंह सौधिया खेत पर फसल सिंचाई के लिए गए थे, इस दौरान खेत में खुले पड़े तार से करंट लगने से किसान की मौत हो गई। बताया गया किसान के दो बेटे है, पूरा परिवार कृषि पर ही आधारित है। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से हुई किसान की मौत से किसान व परिजन आक्रोशित हो गए।
विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से मौत का आरोप:-
ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार तार टूटे होने की सूचना 4 दिन पूर्व झारड़ा विद्युत वितरण केन्द्र, हेल्पलाइन नम्बर व लाइनमेन को दी थी, लेकिन खुले तार को नही हटाया और बिजली बन्द नही की। ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में जाकर भी सूचना दी तो कहा कि हमने बिजली बन्द कर दी है। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण ही रामसिंह की जान चली गई।
शव सड़क पर रखकर कर लगाया जाम:-
किसान की मौत से ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए और 11 बजे शव को लेकर झारड़ा बस स्टेण्ड पहंुचे, यहां पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर शव को सड़क के बीच रखकर वाहनों को खड़ा कर चक्काजाम कर दिया। दोनों और वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर तहसीलदार संजय मालवीय के साथ ही झारड़ा चौकी पुलिस मौके पहंुची।
कांग्रेस नेता जोकचन्द्र पहंुचे, मांगे मानी फिर हटे:-
ग्रामीणों की सूचना पर दोपहर 12 बजे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र पहंुचे चक्काजाम स्थल पहंुचे, उन्होेने मौके पर मौजूद तहसीलदार संजय मालवीय से चर्चा की व कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नही होगी, चक्काजाम जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी एकत्रित हो गए व सड़क पर बैठ गए।
आश्वासन दिया तब हटे:-
तहसीलदार संजय मालवीय ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 4 लाख रुपए खेत पर कार्य करने के दौरान मौत होने पर देने का प्रावधान है, जिसे कल ही मृतक के परिजन के खाते में डलवा दी जाएगी, वहीं 4 लाख रुपए विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से मौत पर देने का प्रावधान है। वहीं 2 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने व एक सदस्य को नौकरी देने के लिए सरकार को पत्र भेजा जाएगा। वहीं हादसे की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। तहसीलदार के आश्वासन के बाद 12.30 बजे जाम समाप्त हो गया।
ये रहे मौजूद:- इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गिरीश वर्मा, जनपद सदस्य गणपतलाल पंवार, पार्षद बाबू मन्सूरी, पार्षद प्रतिनिधि भूपेन्द्र महावर, राजेश भारतीय, झारडा पूर्व सरपंच दिनेश गुप्ता, राहुल कथिरिया, विनय कुमठ, प्रकाश कथिरिया, शैतानसिंह कित्तुखेड़ी, नागूसिंह हाड़ा, गणपतसिंह, शम्भूपुरी गोस्वामी, कचरुलाल कथीरिया, विनोदसिंह, द्वारकापुरी गोस्वामी, रुपसिंह, राजेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे।
=====================
कांग्रेस की सरकार बनी तो नही बनेगा एक भी एनडीपीएस एक्ट का फर्जी प्रकरण, नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने कहा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 6 जून को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इशारे पर छह किसानों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, इसी 6 जून को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शहीद किसानों की धरती पिपलियामंडी में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नही मिल रहा था, इस कारण किसान आन्दोलन हुआ था, लेकिन प्रदेश की किसान विरोधी व हत्यारी सरकार ने किसानों के आन्दोलन को कूचलने के लिए किसानों पर गोलियां चलवा दी, जिससे 6 किसान शहीद हो गए। बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी मांग को लेकर आन्दोलन करने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार हर आन्दोलन को कूचल रही है, सरकार के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए गोपालपुरा, लोढ़ाखेड़ा, अड़मालिया, आबाखेड़ी, आंत्रीखुर्द, हरनीखेड़ा, मंशाखेड़ी, छोटा हिंगोरिया, खडपालिया, टकरावद, चिल्लोद पिपलिया, मुन्जाखेड़ी कालियाखेड़ी, भीलखेड़ी, बूढ़ा, पीरगुराड़िया, आवना काचरिया, लिम्बावास, आपूखेड़ी, छोटी गुड़भेली, बरुजना आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि चुनाव में जीतने के लिए धार्मिक स्थलों पर निर्माण कार्य के लिए काली कमाई की राशि देकर वोट लेने की कौशिश करते है, एसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाना होगा। जोकचन्द्र ने किसानों को यह भी आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो एक भी प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का फर्जी नही बनने देंगे, अगर कोई अधिकारी फर्जी प्रकरण बनाएगा तो उसे बर्खास्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चम्बल का पानी किसानों के खेतों तक लाया जाएगा। वर्तमान सरकार के राज में मृत पड़ी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव कमलेश पटेल, जनपद सदस्यगण प्रकाश राठौर, अर्जुन गुर्जर व सत्यनारायण पाटीदार, राजीव विकास केन्द्र जिलाध्यक्ष जयेश सालवी, पार्षद भूपेन्द्र महावर व बाबू मन्सूरी, राजेश भारती, सज्जनसिंह सोनगरा, हरिओम पाटीदार, दिनेश कारपेंटर, अनुपन राठौर, उदयसिंह दौरवाड़ा, शीतलसिंह बोराना, करणसिंह चोहान, महेश गुप्ता, बरकत अली, गणपतसिंह, आनन्द दायमा, राहुल कथीरिया, राजेन्द्रसिंह, जुझारसिंह कामलिया, शेतानसिंह कित्तुखेड़ी, आसीफ अली, सईद, रईस, रमेश मालवीय, राजेश मालवीय, लक्ष्मीनारायण कारपेंटर, अनिल लकुम, अजय लकुम, मुकेश कुमावत, भरत आर्य, आशीष सुथार, समरथ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
=====================
आम आदमी पार्टी करेगी हर विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क
=====================
=====================
=====================
सांसद गुप्ता ने मनासा विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया
मंदसौर – 70 सालों में देश में जो विकास कार्य हुए उससे दोगुने से ज्यादा रफ्तार से विकास कार्य मोदी सरकार के 9 सालों में हुए है। गरीब कल्याण के कार्य हुए है। महिला सशक्तिकरण के कार्य हुए है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासा विधानसभा में विभिन्न ग्रामों में महाजनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं।
बुधवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासा विधानसभा के हनुमंतिया, फुलपुरा , हतुनिया, कुण्डालिया, नई निनौर, रूपपुरा एवं सुवासरा बुर्जुग में ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। संासद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक करीब 10 लाख घर गरीबों के लिए बने लेकिन इन 9 सालों में ही मोदी सरकार ने 3.5 करोड़ आवास गरीबों को दिए। देश में शत् प्रतिशत शौचालय बने। 2014 तक 2 करोड़ घरों में पानी आता था आज 9 करोड़ घरों में नलो से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इसी के साथ ही कई अनेक ऐसी उपलब्धियां है मोदी सरकार की। सांसद गुप्ता ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से झूझ रही थी तक 80 करोड़ लोगो के राशन की चिंता मोदी सरकार ने की। आज हम विश्व गुरू बन रहे है। मोदी सरकार ने विश्व में भारत मान बढ़ाया है। सांसद गुप्ता ने कहा कि इन 9 सालों में संसदीय क्षेत्र में दोहरीकरण, विघुतीकरण, सड़को का जाल, दो-दो मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल एवं सीएम राइज स्कूल सहित कई अनेक सौगाते क्षेत्र को मिली है। गांधीसागर का पानी अब लोगों के घरों और किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है। इसी के साथ ही बीती रात अचानक हुई आंधी तूफान एवं बारिश से कुकड़ेश्वर क्षेत्र में प्रभावित पान की खेती (पनवाड़ी) का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों राहत प्रदान करने हेतु चर्चा की। वही ग्राम पंचायत कुंडालिया में मनरेगा योजना से निर्मित गौशाला का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। साथ में नारी शक्ति की प्रतीक, कुशल शासिका, महान वीरांगना राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती पर संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान धनगर गायरी समाज द्वारा आयोजित यात्रा का स्वागत सम्मान किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने शक्ति केन्द्र की बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं से केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेश लढा, जिला उपाध्यक्ष श्री पुष्कर झंवर, भाजपा जिला मंत्री श्री केजी पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्री मदन रावत, श्री कैलाश राठौर सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे
=====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहनों के घर पहुँचे
आरती उतार कर प्रदान किए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र
मंदसौर 1 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेवरी की दुर्गानगर झुग्गी बस्ती पहुँचकर बहनों को उनके घर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने हितग्राही बहनों से आत्मीय बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना। मुख्यमंत्री श्री चौहान सँकरी गलियों से होते हुए बहनों के घर पहुँचे और बिना किसी औपचारिकता के बहनों एवं उनके परिवार के साथ बैठे। उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज आदि के बारे में जाना। बहनों की आरती उतारी और उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती शीतल महावर, श्रीमती सुषमा रायकवार, श्रीमती कांति पाल, श्रीमती सुनीता लोवंशी और श्रीमती उम्मेदी बाई को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों के साथ बना दिल का रिश्ता उनकी बेहतरी और सुखी जीवन के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हाल ही में लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है। योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है। इससे बहनों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातचीत में श्रीमती सुनीता लोवंशी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे, वे अपनी बेटी की पढा़ई पर खर्च करेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती उम्मेदी बाई के पेरालिसिस से प्रभावित परिजन के इलाज के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
======================
पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय व्यवस्था के लिये आर्थिक सहायता
विभागीय बजट में 17 करोड़ 70 लाख रूपये का प्रावधान
मंदसौर 1 जून 23/ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने के लिये पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों की आवासीय सुविधा के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में 100 सीटर कन्या छात्रावास एवं 50 सीटर बालक छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय में विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा देने के मकसद से किराये के भवन में छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा जिलों के लिये वर्ष 2023-24 में कन्या छात्रावास भवनों के लिये 12 करोड़ एवं बालक छात्रावास भवन के लिये 5 करोड़ 70 लाख रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी मेधावी छात्रवृत्ति
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये मेधावी पुरस्कार योजना नियम-2010 लागू किये गये हैं। योजना में जिला स्तर पर इस वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। योजना में कक्षा 10वीं बोर्ड में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 5-5 हजार रूपये, कक्षा 12वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 10-10 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में दिये जाते हैं। पुरस्कृत विद्यार्थियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाता है।
======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जून को जबलपुर में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे
जून के प्रथम सप्ताह में गाँव के साथ शहर के वार्डों में होगा स्वीकृति-पत्रों का वितरण
8 जून को होंगी लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ
मंदसौर 1 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से पात्र हितग्राही के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही व्यापक स्तर पर योजना लागू होने से ग्राम और शहरों की अर्थ-व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव होंगे। पूर्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की इम्पेक्ट स्टडी से भी यह तथ्य सामने आया है। इस नाते अर्थ-शास्त्रियों, योजना और नीति-निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अध्ययन का विषय बनेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज योजना में हुए पंजीयन और आगामी 10 दिवस की गतिविधियों के संबंध में समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक कर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में प्राप्त आवेदन-पत्रों और संबंधित आगामी कार्यक्रमों के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बताया गया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में भी जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाने की रूपरेखा बनाई गई है। ग्रामों में 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ होंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से 7 जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इन गतिविधियों को उत्सव के रूप में किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न जिलों में एक से 9 जून की अवधि में प्रतीकस्वरूप बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान करने के लिए भ्रमण भी करेंगे। योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक के स्तर पर डी.बी.टी. संबंधी कार्यवाही भी की गई है। तकनीकी कारणों से जहाँ इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जा सका है, वहाँ तेजी से कार्य हो रहा है।
======================
पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी किया जाएगा सूचित
मंदसौर 1 जून 23/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 7 एवं 10 जून को किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाला यह कार्य बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरू) के इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसकी सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी।
7 जून को 15 जिलों में एफएलसी होगी
7 जून को 15 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी का एफएलसी होगी। इसमें गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं मुरैना जिला शामिल है।
10 जून को 19 जिलों में एफएलसी होगी
10 जून को 19 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी होगी। इसमें श्योपुर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ एवं धार जिला शामिल है।
======================